Live
Search
Home > विदेश > Pakistan Attack: पाकिस्तान में मची तबाही! BLF के सुसाइड बॉम्बर्स ने मचाया आतंक; सैन्य ठिकाने को बनाया निशाना

Pakistan Attack: पाकिस्तान में मची तबाही! BLF के सुसाइड बॉम्बर्स ने मचाया आतंक; सैन्य ठिकाने को बनाया निशाना

Pakistan Attack: पाकिस्तान में बलूच विद्रोही ने एक बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम दिया है. इस हमले से पड़ोसी मुल्क दहल उठा है. जानकारी के मुताबिक, यहां 6 सुसाइड बॉम्बर्स ने आतंक मचाया है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-12-01 09:08:38

Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान नोकुंदी इलाके में फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय के पास फिदायीन हमले की जानकारी सामने आई है. इन हमलों से एक बार फिर पाकिस्तान का बलूचिस्तान इलाका एक बार फिर दहल उठा. जानकारी के अनुसार, एक के बाद एक 24 घंटे में करीब 7 धमाके हुए. पाक मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 6 हथियारबंद हमलावर मुख्यालय में घुस गए थे, जिनमें से एक आतंकवादी ने मेन गेट को ही उड़ा दिया. बता दें कि, पाकिस्तान में एक के बाद एक हो रहे हमले में आतंकियों के निशाने पर आम लोगों के साथ आर्मी, पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान भी थे.

पाकिस्तान पर हुआ फिदायीन हमला 

रविवार, 30 नवंबर की रात बलूचिस्तान के नोक्कुंडी में फ्रंटियर कोर के मुख्यालय पर फिदायीन हमले के जानकारी मिली. 6 आतंकवादियों ने मिलकर मुख्यालय पर हमला किया. फ्रंटियर कोर बलूचिस्तान साउथ के प्रवक्ता ने आतंकी हमले पर जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. 

फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता ने दी जानकारी 

फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता के कहा कि फितना-अलखवारिज के आतंकवादियों ने हमले की कोशिश की.” पाकिस्तान में फितना-अलखवारिज एक टर्म का इस्तेमाल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के लिए उपयोग होता है. यह तालिबानी पाकिस्तानी शाखा पाकिस्तान में बैन है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि सुरक्षा बल बाकि बचे आतंकियों को सजा देने के लिए अभियान चला रहे हैं. जल्द आखिरी आतंवादियों को भी निपट लिया जाएगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?