Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Uttar-Pradesh: ‘लाइट कम करो’, दुल्हन की ये बात सुनते ही बेडरुम से बाहर निकला दुल्हा और फिर…तलाश में जुटी पुलिस

Uttar-Pradesh: ‘लाइट कम करो’, दुल्हन की ये बात सुनते ही बेडरुम से बाहर निकला दुल्हा और फिर…तलाश में जुटी पुलिस

Uttar-Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दुल्हा मोहसिन उर्फ मोनू अपनी शादी की पहली ही रात को लापचा हो गया. दुल्हन ने उससे केवल कमरे में रोशनी कम करने के लिए एक छोटा बल्ब लाने को कहा था. लेकिन वह चार दिन बाद भी वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: December 1, 2025 12:31:48 IST

Uttar-Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दुल्हा रातों रात गायब हो गया है. उसका नाम मोहसिन उर्फ मोनू है. मोनू अपनी सुहागरात को करीब 12 बजे बाहर निकला था. तभी से वह लापता है. चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली है. पुलिस अब गंग नहर के आसपास उसकी तलाश में जुटी हुई है. 

रातों रात गायब हुआ मोनू

मोहसिन उर्फ मोनू की बारात बुधवार को मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंची थी. उसी रात निकाह होने के बाद वह दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आए. सुहागरात के दिन नई नवेली दुल्हन के कमरे में मोहसिन सोने के लिए गया था. दुल्हन से उसे रिवाज को मुताबिक, दूध का गिलास दिया. फिर वह बोली कि कमरे में काफी ज्यादा रोशनी है, कोई छोटा बल्ब ले आओं. दुल्हन की बात सुन मोहसिन बल्ब लेने के लिए घर से निकला और फिर 4 दिन बाद भी अपने घर वापस नहीं लौटा. अगले दिन मोहसिन की दो बहनों का निकाह था, लेकिन बहनों को भाई के बिना ही विदा होकर अपने ससुराल जाना पड़ा. पूरे घर में मायूसी का माहौल है. परिवार वाले चिंता में डूबे हुए हैं.

तलाश में जुटे परिजन 

जब देर रात तक मोहसिन वापस नहीं लौट, तो परिजनों उसकी तलाश में जुट गए. पूरे इलाके में खोजने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो पुलिस में सूचना दी गई. एसओ आशुतोष कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस इलाके की सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस गंग नहर के पास भी जांच पड़ताल कर रही है.

परिजनों की खुशी से हुई थी शादी 

बता दें कि, मोहिस के पिता सईद ठेकेदार का काम करते हैं. उनके करीब 9 बच्चे हैं. जिनमें से सबसे छोटा मोहसिन है. परिजनों ने बताया कि दोनों परिवार की मर्जी से शादी हुई थी. दोनों लड़का-लड़की इस शादी से खुश थे. हालांकि दुल्हे के अचानक लापता होने से पूरा परिवार दुख के माहौल में है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?