प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर पर कमेंट करने के लिए यूट्यूबर और व्लॉगर शुभंकर मिश्रा के खिलाफ पुरी के सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. मंदिर के सीनियर सेवायत गौरहरि प्रधान ने मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
शुभंकर मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि जगन्नाथ संस्कृति को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और गलत जानकारी फैलाई गई है. यह कमेंट उनके लिए और मुश्किल खड़ी कर सकता है.
क्या मामला है?
कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में शुभंकर मिश्रा ने कथित तौर पर दावा किया था कि जो जोड़े शादी से पहले श्रीमंदिर आएंगे. वे शादी नहीं कर पाएंगे और 12वीं सदी के इस मंदिर को राधारानी का श्राप मिला है. उन्होंने कहा कि राधारानी एक बार भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन करने श्री जगन्नाथ मंदिर गई थीं. लेकिन मंदिर के सेवायत ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. मिश्रा ने वीडियो में कहा कि राधारानी ने तब मंदिर को श्राप दिया था. हालांकि गौरहरि प्रधान ने कहा कि यह जानकारी ‘पूरी तरह से बेमतलब’ और ‘गुमराह करने वाली’ है. उन्होंने कहा ‘किसी भी धार्मिक किताब में ऐसी जानकारी का ज़िक्र नहीं है. शुभंकर मिश्रा सिर्फ़ अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने और सोशल मीडिया पर ज़्यादा फॉलोअर्स और व्यूज पाने के लिए मनगढ़ंत कहानियां फैला रहे है.’
SP प्रतीक सिंह ने क्या कहा?
इस मामले पर पुरी के पुलिस सुपरिटेंडेंट (SP) प्रतीक सिंह ने कहा कि ‘सिंहद्वार पुलिस ने यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के ख़िलाफ शिकायत ले ली है. पुलिस शिकायत की जांच करेगी.’
पुरी की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट दिव्या ज्योति परिदा ने कहा कि ‘जगन्नाथ संस्कृति के बारे में गलत जानकारी फैलाना सही नहीं है. ऐसा करने वालों के ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’