Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg Boss 19 Finale: कौन बनेगा बिग बॉस का विनर? Farhana Bhat या Gaurav Khanna! रातों-रात बदल गए फिनाले Top 5 के नाम

Bigg Boss 19 Finale: कौन बनेगा बिग बॉस का विनर? Farhana Bhat या Gaurav Khanna! रातों-रात बदल गए फिनाले Top 5 के नाम

Bigg Boss 19 Finale Top 5 Name: सलमान खान के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले वीक शुरू हो चुका है और अब सोशल माडिया पर यही सवाल है कि कौन है बिग बॉस 19 का विनर (Bigg Boss Winner)? शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम भी लीक हो चुके हैं, जिसके बाद बिग बॉस फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 1, 2025 12:46:57 IST

Bigg Boss 19 Finale Top 5 contestant Name: सलमान खान का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो “बिग बॉस 19” इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस 19 के फिनाले शुरू होने से पहले ही अशनूर कौर और शहबाज बदेशा को शो से इविक्ट कर दिया गया है. वही अब पूरे सोशल मीडिया पर यही सवाल है कि कौन है बिग बॉस 19 का विनर (Bigg Boss Winner)? शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम भी लीक हो चुके हैं, जिसके बाद बिग बॉस फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं.

बिग बॉस 19 टॉप 5 कंटेस्टेंट

दरअसल, बिग बॉस 19 विकेंड का वार में अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के इविक्ट होने के बाद घरवालों को अपने टॉप 6 मिल गए हैं, लेकिन इनमें से बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) फिनाले के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन से हैं, यह सवाल पूरे सोशल मीडिया पर हल्ला मचा रहा है और इसी बीच फैंस के जरीए टॉप 5 के चेहरे साफ हो गए हैं, जो मिड वीक इविक्शन का सामना कर सकता है. आइए जानते हैं बिग बॉस 19 टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग लिस्ट

फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) के बन सकती है बिग बॉस की विनर

“बिग बॉस 19” की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) शुरूआत से ही बेहद मजबूत खिलाड़ी रही हैं, उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से हर किसी का दिल जीता है और अब सोशल मीडिया पर यही चर्चा है कि फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 की विनर हो सकती है, उनका नाम टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग लिस्ट नंबर 1 पर है. 

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का नाम है दूसरे नंबर पर 

बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग लिस्ट में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का नाम दूसरे नंबर पर है. वो फिनाले का टिकट कब्जा चुके हैं. लेकिन वो ग्रेंड फिनाले रैंकिंग में बार-बार फरहाना से मार खा रहे हैं. हालांकि, बिग बॉस के कई फैंस का मानना है कि गौरव खन्ना ही इस सीजन के विनर बनेंगे.

प्रणित मोरे (Pranit More) ने टॉप 3 में बनाई जगह

मशहू स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे का नाम भी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग लिस्ट में शुमार है, उन्होंने इस शो में लोगों को काफी एंटरटेन किया है, फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा प्यार दिया है. लेकिन कभी-कभी वह अपनी कुछ हरकतों की वजह से ट्रोल भी हुए हैं

चौथे नंबर पर आया अमाल मलिक (Amaal Mallik) का नाम 

बिग बॉस 19 टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग लिस्ट में अमाल मलिक का नाम चौथे नंबर में शुमार है, हालांकि वो इस शो पर अपना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं, टिकट टू फिनाले टास्क में भी अमाल खेलते नजर नहीं आए. लेकिन अपने फैंस के सपोर्ट से वह फिनाले तक पहुंच चुके हैं

तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का नाम भी टॉप 5 में शामिल 

बिग बॉस 19 की शुरूआत से ही तान्या मित्तल काफी ज्यादा चर्चा में रही हैं और उन्होंने अपने फैंस के जरीए अपनी जगह फिनाले में बनाई है. तान्या हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करती है, जिसका वजह से हमेशा ट्रेंडिंग पर बनी रहती हैं. 

टॉप 5 से बाहर हुईं मालती चाहर (Malti Chahar)

बिग बॉस 19 के फिनाले  टॉप 5 कंटेस्टेंट्स लिस्ट से की लिस्ट से मालती चाहर बाहर होती दिखाई दे रही है, फैंस का कहना है कि वो बिग बॉस के ग्रेंड फिनाले तक नहीं पहुंच पाएंगी. क्योंकि  ग्रैंड फिनाले से पहले मिड वीक इविक्शन होने वाला है.जिसमें मालती चाहर नहीं टिक पाएंगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?