Live
Search
Home > राज्य > राजस्थान > RBSE Date Sheet 2026: जल्द जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल, जाने संभावित तारीखें

RBSE Date Sheet 2026: जल्द जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल, जाने संभावित तारीखें

RBSE Date Sheet 2026:राजस्थान बोर्ड के एक ट्वीट के अनुसार, इस साल बोर्ड एग्जाम जल्दी होने की संभावना है. इसलिए, उम्मीद है कि RBSE जल्द ही बोर्ड डेट शीट 2026 जारी करेगा. टाइमटेबल PDF फॉर्मेट में rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 1, 2025 13:23:03 IST

RBSE Date Sheet 2026: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही 12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल जारी कर सकता है. राजस्थान बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर PDF फॉर्मेट में ऑनलाइन जारी किया जाएगा.

राजस्थान बोर्ड के कुछ दिन पहले किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड इस साल 10वीं के एग्जाम जल्दी कराने की तैयारी कर रहा है. फाइनल तैयारियां चल रही हैं. इसलिए, उम्मीद है कि टाइमटेबल जल्द ही जारी किया जाएगा और सब्जेक्ट-वाइज एग्जाम की तारीखें अनाउंस की जाएंगी.

अगले सेशन से दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम

राजस्थान बोर्ड ने CBSE की तरह ही अपने बोर्ड एग्जाम में बड़े बदलाव किए हैं. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इस सेशन (2026) से बोर्ड एग्जाम दो बार होंगे. पहले स्टेज के एग्जाम फरवरी-मार्च में होंगे, जिसे मेन एग्जाम माना जाएगा. मेन एग्जाम के रिजल्ट आने के बाद मई-जून में दोबारा एग्जाम होंगे.

पहले स्टेज के एग्जाम में शामिल होना जरूरी

सभी स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि सभी स्टूडेंट्स का पहले स्टेज के एग्जाम में शामिल होना जरूरी है. इसके अलावा, दूसरे स्टेज में सभी सब्जेक्ट पास करने वाले स्टूडेंट्स किन्हीं तीन सब्जेक्ट में अपने स्कोर सुधारने के लिए एग्जाम दे सकेंगे. इसके अलावा, जो स्टूडेंट्स फेल हो जाएंगे या जिनका सप्लीमेंट्री एग्जाम होगा, वे भी तीन सब्जेक्ट के लिए दोबारा एग्जाम दे सकेंगे.

एग्जाम टाइमिंग

पिछले सेशन की तरह, राजस्थान बोर्ड सभी सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही शिफ्ट में कराएगा. एग्जाम का टाइमिंग सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?