Live
Search
Home > मनोरंजन > काला जादू करती हैं Tanya Mittal? ‘लगाया फोटो पर हाथ मारी फूंक…’, Bigg Boss 19 के इस कंटेस्टेंट ने किया चौकाने वाला खुलासा

काला जादू करती हैं Tanya Mittal? ‘लगाया फोटो पर हाथ मारी फूंक…’, Bigg Boss 19 के इस कंटेस्टेंट ने किया चौकाने वाला खुलासा

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) शो की शुरूआत से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में तान्या मित्तल पर आरोप लगा है कि वो शो में काला जादू करती हैं. ये आरोप किसी ओर ने नहीं बल्कि शो के एक कंटेस्टेंट ने ही लगाया है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 1, 2025 15:01:21 IST

Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal Did Black Magic: तान्या मित्तल ने जब से सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 तब से ही वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं, कई लोग उनके फैन है और उन्हें सोशल मीडिया पर स्पोर्ट कर रहे हैं, वही कई लोग ऐसे भी है, जो उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान कहते है और उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी करते हैं. वहीं एक बार फिर पूरे इंटरनेट पर तान्या मित्तल चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आरोप लगाया गया है कि तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में काला जादू कर रही हैं, यह आरोप ओर किसी ने नहीं बल्कि शो के एक एक्स कंटेस्टेंट ने ही लगाया है.

बसीर अली ने लगाया तान्या मित्तल पर काला जादू करने का आरोप

दरअसल, बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले का हफ्ता शुरू हो चुका है और शहबाज बदेशा और अशनूर कौर के इविक्ट होने के बाद शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. वहीं शो से बाहर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स कई तरह के चौकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. इसी में से एक खुलासा ये है कि बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) काला जादू करती है, ये आरोप किसी और ने नहीं बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट ने बसीर अली (Baseer Ali) ने लगाया है.

तान्या मित्तल करती हैं काला जादू?

बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट बसीर अली (Baseer Ali) ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को लेकर बेहद चौका देने वाला खुलासा करते हुए दावा किया है कि तान्या मित्तल जादू-टोना करती हैं. इस बात का दावा करते हुए बसीर अली ने एक घटना भी बताई है, जिसकी वजह से उन्हें तान्या मित्तल पर ऐसा शक हुआ है. दरअसल,  बसीर अली, बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट और फाइनलिस्ट रह चुके पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के पॉडकास्ट पर पहुंचे, इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने   बिग बॉस सीजन 19 को लेकर कई सारी बातें की. इस पर पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के घर में भूत वाला मुद्दा उठाया. पारस छाबड़ा ने कहा- कि उन्हें बसीर की टीम से पता चला है कि बिग बॉस के घर में उन पर टोटका हुआ है.

पारस छाबड़ा के रपोडकास्ट में किया खुलासा

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की ऐसी बाते सुनकर पहले तो बसीर हसंने लगते है और फिर सीधा तान्या मित्तल का नाम ले लेते हैं. ये नाम सुनते ही पारस चौक जाते हैं. बसीर, बिग बॉस 19 में हुई तान्या से जुड़ी एक घटना को बताते हुए कहते है कि- बिग बॉस में डायनो पार्ट वाला टास्क चल रहा था और यह उनके एविक्शन से काफी समय पहले की बात है. उस टास्क केमें  गार्डन एरिया में सभी कंटेस्टेंट्स की फोटो लगी हुई थी, जिसे तान्या (Tanya Mittal) बेहद गौर से देखती है और गार्डन में लग बसीर की फोटो की तरफ बढ़ती है और पास जाकर तान्या कुछ बोलती है और फोटो को हाथ लगाकर फूंका मारती हैं. बसीर (Baseer Ali) कहते हैं कि वो यह सब देखकर हैरान रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने तान्या से पूछा भी कि वो फोटो के साथ क्या कर रही थी? तब तान्या ने जवाब दिया कि वो उन्हें बस देख रही हैं, क्योंकि फोटो में वो बहुत अच्छे लग रहे हैं. बसीर ने कहा ये घटना उनके इविक्शन से पहले की थी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?