Samantha Ruth Prabhu ने की निर्माता Raj Nidimoru से शादी! इससे पहले भी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज़ पड़ चुकी है फिल्ममेकर्स के प्यार में
साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने आज ‘द फैमिली मैन’ फेम डायरेक्टर राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) ने शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया है. दोनों की वेडिंग फोटो अब पूरे सोशल माीडिया पर आग की तरह फैल रही है. लेकिन सामंथा पहली अभिनेत्री नहीं है, जो किसी फिल्ममेकर्स के प्यार में पड़ी है, इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेज़ हैं, जो साथ काम करते-करते फिल्ममेकर्स से प्यार कर बैठी और शादी भी की
सामंथा रुथ प्रभु ने की निर्माता राज निदिमोरू से शादी
साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने 'द फैमिली मैन' फेम डायरेक्टर राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) ने शादी की है, दोनों की वेडिंग फोटो अब पूरे सोशल माीडिया पर आग की तरह फैल रही है. फैंस इस खबर को सुनकर काफी शॉक्ड हैं. सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के डेटिंग की खबरें काफी पहले से थी. लेकिन शादी की खबर किसी को भी नहीं थी. लेकिन सामंथा रुथ प्रभु पहली अभिनेत्री नहीं है, जो किसी फिल्ममेकर्स के प्यार में गिरफ्तार हुई है, इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेज़ हैं, तो फिल्ममेकर्स से शादी रचा चुकी हैं, चलिे जानते हैं यहां उनके बारे में
श्रीदेवी (Sridevi)
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फेमस स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी ने भी फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी की थी. श्रीदेवी और बोनी कपूर की पहली मुलाकात फिल्म मिस्टर इंडिया के सेट पर हुई थी. बोनी कपूर एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे और उनसे पहली नज़र का प्यार कर बैठे थे. श्रीदेवी के प्यार में पड़ने से पहले ही बोनी कपूर शादीशुदा थे उन्होनें 1983 में मोना कपूर से शादी की थी और उनसे उनके दोनों के दो बच्चे भी थे. बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी 1996 में की थी.
विद्या बालन (Vidya Balan)
बॉलीवुड की सेक्सी और बोल्ड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी. दोनों ने शादी से पहले अपने अफेयर की खबर किसी को भी नहीं लगने दी थी. विद्या बालन और फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर की पहली मुलाकात फिल्मफेयर के एक इवेंट में हुई थी. 2012 में दोनों ने शादी की थी.
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा पर अपना दिल हार बैठी थी और दोनों मे 2014 में एक दूसरे से शादी की थी. आदित्य चोपड़ा संग रानी मुखर्जी के अफेयर की चर्चा किसी को कानों कान नहीं हुई थी.
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
90 के दशक की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने फिल्ममेकर गोल्डी बहल से शादी की थी. दोनों ने साल 2002 में एक साथ सात फेरे लिए थे. नाली बेंद्रे और गोल्डी बहल की पहली मुलाकात साल 1994 में फिल्म नाराज के सेट पर हुई थी. सोनाली बेंद्रे ने गोल्डी की फिल्म अंगारे में भी काम किया है.
उदिता गोस्वामी (Udita Goswami)
बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भी फिल्ममेकर मोहित सूरी के प्यार में गिरफ्तार हुई है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ज़हर के सेट पर हुई थी और इसी के बाद से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी ने साल 2013 में शादी की थी.
शेफाली शाह (Shefali Shah)
90 के दशक में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शेफाली शाह का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. शेफाली शाह का दिल फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह पर आया था. उनसे शादी करने से पहले शेफाली शाह की शादी 1997 में अपने को-स्टार हर्ष छाया हुई थी. लेकिन विपुल और शेफाली की करीबियां फिल्म ‘दरिया’ के सेट पर शुरू हुई थी.
सोनी राज़दान (Soni Razdan)
सोनी राज़दान ने फेमस फिल्ममेकर महेश भट्ट से शादी की थी, दोनों की मुलाकात उनकी फिल्म सारांश की शूटिंग पर हुई थी, इसी फिल्म से दोनों एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों ने 2 साल तक बिना किसी को पता लगे डेट किया और साल 1986 में शादी की.
कल्कि केकला (Kalki Koechlin)
बॉलीवुड में अपने बोल्ड अवतार के लिए मशहूर एक्ट्रेस कल्कि केकला ने भी 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की है. दोनों की मुलाकात पहली बार ‘देव डी’ के सेट पर हुई थी. कल्कि केकला और अनुराग कश्यप ने शादी से पहले एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया
दीप्ति नवल (Deepti Naval)
बॉलीवुड एक्ट्रेस में दीप्ति नवल का नाम भी इस लिस्ट में आता हैं. उन्होने 2002में फिल्ममेकर प्रकाश झा से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिप हिप हुर्रे’ के सेट पर हुई थी