142
Chandigarh Firing Incident: सोमवार देर शाम चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक सनसनीखेज वारदात हुईं, जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया. तीन हमलावरों ने कार में सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में पता चला है कि हमलावरों ने काफी देर तक युवक का पीछा किया. फिर उन्होंने अपनी कार उसके सामने लगाकर उसकी कार रोक ली.
युवक की छाती में लगी गोली
फिर उन्होंने अचानक उस पर पांच राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी छाती में गोली लग गई. आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने आस-पास की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी है. पीड़ित को गंभीर हालत में PGI में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता पंजाब पुलिस में पहले इंस्पेक्टर थे.
रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा था मृतक इंद्रप्रीत
मृतक इंद्रप्रीत पर 12 केस दर्ज थे. युवक को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के टिंबर मार्केट में गोली मारी गई थी. पुलिस का कहना है कि गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गए. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश कर रही है. पीड़ित का नाम इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी है, जो चंडीगढ़ के सेक्टर 33 का रहने वाला है. उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है, उस पर 12 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. इंद्रप्रीत के पिता सतिंदर पाल पंजाब पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं. सूत्रों से पता चला है कि इंदरप्रीत लॉरेंस गैंग का करीबी है और उसके गोल्डी बराड़, से भगवानपुरिया और संपत नेहरा से लिंक हैं.
पिछले महीने हुई थी शादी
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक इंदरप्रीत पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में काफी एक्टिव था. इंदरप्रीत की शादी पिछले महीने हुई थी. शादी में शहर के पॉलिटिकल और इंडस्ट्रियल सर्कल के जाने-माने लोग शामिल हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के अलग होने के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा, बंबीहा ग्रुप के साथ भी उनकी दुश्मनी थी. घटना के बाद पुलिस ने चंडीगढ़ से सटे बॉर्डर सील कर दिए हैं. पुलिस मोहाली और पंचकूला बॉर्डर पर नजर रख रही है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आस-पास के CCTV कैमरे भी स्कैन कर रही है.