Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Sweet Msg-Sweet Sleep: लव पार्टनर को भेजें ये गुड नाइट टेक्स्ट, गहरा होगा प्यार, गहरी आएगी नींद!

Sweet Msg-Sweet Sleep: लव पार्टनर को भेजें ये गुड नाइट टेक्स्ट, गहरा होगा प्यार, गहरी आएगी नींद!

Good Night Wishes for Love Partner: आज हम आपके लिए ऐसे कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपने जीवनसाथी या लव पार्टनर को शुभ रात्रि कह सकते हैं. इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और रिश्ते भी पहले से ज्यादा मजबूत हो सकते हैं.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 2, 2025 07:43:36 IST

Good Night Messaeges for Love Partner: अपने पार्टनर को गुड नाइट कहना एक आम बात लग सकती है लेकिन ये कुछ चुने हुए शब्द रिश्ते में प्यार का एहसास भर देते है. जब किसी बिज़ी दिन के बाद कोई अपने पार्टनर का सुकून देने वाला गुड नाइट मैसेज देखता है तो दिन भर की थकान गायब हो जाती है. तो अगर आप अपने पार्टनर को किसी खास तरीके से गुड नाइट कहने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपके लिए कुछ चुने हुए मैसेज लाए है जिनसे आप अपने जीवनसाथी या पार्टनर को गुड नाइट कह सकते है. ये उनके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे और आपके रिश्ते को और भी मजबूत करेंगे.

1. अपना हमसफर बना ले मुझे, 
तेरा ही साया हूं अपना ले मुझे, 
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा, 
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे

गुड नाइट लव!

2. मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में,
जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आंखों के परदे तो गिरा दीजिए 

गुड नाइट!

3. बादल चांद को छुपा सकता है,
आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते हैं,
पर आपको नहीं !

गुड नाइट !

4. हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये..

गुड नाइट माय लव!

5. चांद के लिए सितारे अनेक है,
पर सितारों के लिए चांद एक है.
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं

गुड नाइट !

6. सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद
पूरी हो जाये..

गुड नाइट!

7. ख्वाबों को आंखों में सजा कर
सो जाओ तुम मुस्कुरा कर

गुड नाइट डियर

8. तुम्हें देखकर मेरे दिन की शुरुआत होती है
तुम्हें ‘गुड नाइट’ कह कर ही मेरी रात होती है

गुड नाइट डियर

9. चांद है और चांदनी रात है,
होती सितारों से आपकी बात है,
होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए
क्योंकि आपकी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है!

गुड नाइट!

10. मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में,
जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आंखों के परदे तो गिरा दीजिए !

गुड नाइट!

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?