Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > ‘3 बार मौत के पार गई, तीनों बार जो देखा वो किसी थ्रिलर से कम नहीं’, महिला‌ के दावे से हर कोई हैरान!

‘3 बार मौत के पार गई, तीनों बार जो देखा वो किसी थ्रिलर से कम नहीं’, महिला‌ के दावे से हर कोई हैरान!

Ajab Gajab News: महिला ने दावा किया कि उसे 20 साल की उम्र में ब्रेन ट्रॉमा हुआ था. इसके बाद से ही उसके साथ अजीबोगरीब घटनाएं घट रही है. महिला ने बताया कि उसकी तीन बार मौत हो चुकी है. इसके बाद वह फिर जिंदा हो जाती है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 2, 2025 08:15:02 IST

एक महिला का दावा है कि वह तीन बार मरी फिर भी वह बार-बार लौट आई. उसका दावा है कि हर मौत के बाद उसने वही देखा जो उसने देखा था. महिला का मौत के करीब का अनुभव अभी खबरों में है.

मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोर्मा एडवर्ड्स नाम की एक महिला का दावा है कि उसने मौत के बाद ज़िंदगी देखी है. उसने कहा कि उसने मौत के बाद वह ज़िंदगी देखी जो उसने अपने लिए बनाई थी. नोर्मा एडवर्ड्स का कहना है कि उसकी तीन में से दो मौत पर उसे दूसरी दुनिया में ले जाया गया. वहां उस दूसरी दुनिया के जीवों ने उसका स्वागत किया और फिर उसे वापस भेज दिया गया है.

महिला का दावा मौत के बाद एक नई ज़िंदगी शुरू होती है

नोर्मा का दावा है कि उसे दोनों बार लौटने का एक ही मैसेज दिया गया है. ज़िंदगी हमेशा रहने वाली है और मौत अंत नहीं है. यह एक नई शुरुआत है. नोर्मा ने कहा, “मौत के बाद मैंने खुद को एक अंधेरी सुरंग में पाया, जितना मैं सोच भी नहीं सकती थी उससे भी ज़्यादा अंधेरी है. लेकिन मुझे डर नहीं लगा. मैं लाइट की स्पीड से सफर कर रही थी, और फिर मैंने इंद्रधनुष जैसा कुछ देखा, जिसके रंग मैंने पहले कभी नहीं देखे थे.”

20 साल की उम्र में मौत से पहली मुलाकात

नॉर्मा का मौत से पहला सामना तब हुआ जब वह 20 साल की थी. वह काम पर जा रही थी जब उसकी तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गई. नॉर्मा ने कहा कि डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसके अंदर एक मरा हुआ भ्रूण है, जो उसके शरीर में जहर घोल रहा है.

बेहोश होने के बाद उसने खुद को एक छत पर पाया है. जब उसने नीचे देखा तो उसने देखा कि उसकी बॉडी ऑपरेटिंग टेबल पर पड़ी है. नॉर्मा ने डॉक्टरों और वहां मौजूद दूसरे लोगों को बताने की कोशिश की कि वह ठीक है, लेकिन कोई भी उसे सुन नहीं सका. जैसे ही डॉक्टरों और नर्सों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, वह मौत के पार के सफर पर निकल पड़ी.

एक बड़ी टीवी स्क्रीन के सामने खड़ी महिला

उसने कहा कि उसे लगा कि वह रोशनी में गायब हो गई है. मैं एक बड़ी टीवी स्क्रीन के सामने आई जो धरती पर किसी भी चीज़ से बड़ी थी. मेरी ज़िंदगी उस पर स्क्रॉल करने लगी. मैंने अपनी ज़िंदगी की झलकियां देखीं. इससे मुझे हंसी आई. लेकिन जैसे-जैसे नज़ारे धुंधले होते गए, मैं एक नदी के किनारे थी. दूसरी तरफ सैकड़ों जाने-पहचाने लोग मेरा इंतज़ार कर रहे थे.

2024 में दूसरी मौत

नवंबर 2024 में नोर्मा की दूसरी बार मौत हुई. USA के मैरीलैंड में रहने वाली नोर्मा को सुबह-सुबह हार्ट अटैक आया था. उन्होंने अपने पति से तुरंत एम्बुलेंस बुलाने को कहा फिर जहां उनकी मौत हो गई. नोर्मा ने कहा “मुझे ठीक-ठीक पता था कि क्या होने वाला है. टनल के दूसरी तरफ मैं स्वर्ग पहुंचने वाली थी. लेकिन वहां पहुंचने से ठीक पहले वे मुझे वापस ले आए, और फिर मैं फिर से बेहोश हो गई.

इस बार वहां एक महिला मौजूद थी. मुझे लगता है कि वह एक फरिश्ता थी. उसने मुझे रास्ता दिखाया ताकि अगर मुझे लगे कि मैं रुकना चाहती हूं तो मैं इसे संभाल सकू. बेशक जब मैं वहां पहुंची तो मुझे लगा कि सब खत्म हो गया है. उन्होंने मुझे वही मैसेज दिया जो मुझे पहली बार मिला था.

BP Control Tips: रात में पिएं ये 3 ड्रिंक्स, सुबह ब्लड प्रेशर नैचुरली हो जाएगा कम,‌ हाइपरटेंशन वालों के लिए गेम-चेंजर टिप्स! 

Chandigarh Murder News: लॉरेंस-गोल्डी गैंग का खूनी खेल! चंडीगढ़ में रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बेटे को गोलियों से किया छलनी

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?