Live
Search
Home > खेल > Virat vs Gambhir: कोहली और गंभीर के बीच आज से नहीं, सालों से चल रही है फाइट! जानिए दोनों दिग्गज कब-कब भिड़े और क्या रहे बड़े कारण?

Virat vs Gambhir: कोहली और गंभीर के बीच आज से नहीं, सालों से चल रही है फाइट! जानिए दोनों दिग्गज कब-कब भिड़े और क्या रहे बड़े कारण?

Kohli Gambhir Rift: लगभग एक दशक पहले शुरू हुआ विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तनाव एक बार फिर सुर्खियों में है, रांची ODI के वायरल वीडियो ने पुराने जख्मों को फिर हरा कर दिया है. जानें कब से है दोनों के बीच ठंडा रिश्ता?

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 2, 2025 14:36:53 IST

India vs South Africa 2025: विराट कोहली और गौतम गंभीर – भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे – पिछले एक दशक में कई बार आमने-सामने आए हैं. दोनों के बीच कम्पटीशन हमेशा तीखा रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह मतभेद और भी गहरा होता दिखा है. जो तकरार कभी IPL के मैदान तक सीमित थी, आज सोशल मीडिया और पब्लिक स्पेस में भी चर्चा का गर्म मुद्दा बन चुकी है.

2013: मनमुटाव की पहली चिंगारी

कोहली और गंभीर के बीच पहली बड़ी भिड़ंत IPL 2013 में KKR बनाम RCB मैच के दौरान हुई थी. एक फील्डिंग घटना के बाद दोनों कप्तानों के बीच इतनी गरमागरमी हुई कि साथियों को बीच-बचाव करना पड़ा. यह टकराव उनके रिश्ते में दरार की शुरुआत माना गया.

2016 की भिड़ंत

ईडन गार्डन्स में हुए मैच में KKR की हार के बाद गंभीर का गुस्सा फिर उभरकर सामने आया. 19वें ओवर में उन्होंने गुस्से में गेंद फेंकते हुए कोहली की दिशा में भेज दी. मैच के बाद भी बहस और विवाद हुआ, जबकि कोहली 75* रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने. यह घटना दोनों के बीच तनाव को और मजबूत करती है.

2023 IPL में टकराव

साल 2023 में LSG बनाम RCB मुकाबले के बाद दोनों एक बार फिर सीधे भिड़ गए. पहले गंभीर द्वारा चिन्नास्वामी में भीड़ को ‘साइलेंस’ करवाना और बाद में काइल मेयर्स व नविद-उल-हक से कोहली का बहस में उलझना – सब मिलकर एक ऐसा माहौल बना जिसमें गंभीर को कई बार कोहली की ओर बढ़ते हुए रोका गया. दोनों पर भारी जुर्माना लगा.

दिलचस्प बात यह है कि इसी माहौल के बीच कुछ समय बाद गौतम गंभीर एक इंटरव्यू में बोले कि उन्होंने कभी कोहली के साथ मैदान पर हुए झगड़ों को पर्सनली नहीं लिया. उन्होंने कहा कि वे समझते हैं, कोहली भी उनकी तरह ही एक फाइटर और कॉम्पिटिटर हैं. लेकिन मैदान पर उनका रिश्ता हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.

हालिया कोहली-गंभीर की टसल

हाल ही में रांची में भारत–साउथ अफ्रीका ODI के बाद सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि कोहली ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को नज़रअंदाज़ कर दिया. वीडियो में कोहली ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ते हुए न तो गंभीर की ओर देखते हैं और न ही उन्हें ग्रीट करते हैं. इस क्लिप ने फैंस के बीच वही पुराना सवाल फिर खड़ा कर दिया – क्या कोहली और गंभीर का मनमुटाव आज भी उतना ही गहरा है?

हालांकि BCCI या टीम मैनेजमेंट की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन वीडियो ने दोनों के रिश्ते पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. IPL की पुरानी लड़ाइयों से लेकर मौजूदा इंडियन क्रिकेट सेटअप तक, यह साफ़ है कि दोनों के बीच इतिहास बड़ा लंबा और टकराव भरा रहा है.

कोहली और गंभीर जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उतनी ही बड़ी उनकी फाइटिंग स्पिरिट है. दोनों ने भारतीय क्रिकेट को जिताया है, बड़े-बड़े मैच खेले हैं, और लाखों फैन्स उनकी आक्रामकता के दीवाने हैं. लेकिन पिछले एक दशक में बार-बार होने वाली टकराव की घटनाएँ यह साफ़ दिखाती हैं कि दोनों के बीच गर्मागर्मी सिर्फ एक IPL या एक मैच की बात नहीं है – यह एक लंबी और जटिल कहानी है जो आज भी खत्म नहीं हुई.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?