Syed Mushtaq Ali Trophy: बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने मंगलवार को क्रिकेट के मैदान पर कहर बरपाया. पडिक्कल ने अहमदाबाद में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के ग्रुप स्टेज मैच में 45 गेंदों में शतक बनाया. तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक की ओर से खेलते हुए, पडिक्कल ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत की. उन्होंने 26 गेंदों में अपनी पारी पूरी की और कर्नाटक के कप्तान के साथ 69 रन की पार्टनरशिप की. पडिक्कल ने नाबाद 102 रन बनाए.
Karnataka’s #DevduttPadikkal smashes a scintillating 45-ball ton against Tamil Nadu in the #SyedMushtaqAliTrophy Elite Group-D fourth-round clash at the Narendra Modi Stadium B-Ground in Ahmedabad! Brings up his hundred with a straight six off pacer R. Rajkumar! #SMAT2025 pic.twitter.com/jvyzcbmFdo
— Prasanna Venkatesan (@prasreporter) December 2, 2025
चौके-छक्के की कर दी बरसात
देवदत्त पडिक्कल के T20 शतक में 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उन्होंने 200 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कर्नाटक ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन का बड़ा स्कोर बनाया. यह SMAT मैच में कर्नाटक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जो 2019 में विजयनगरम में सर्विसेज के खिलाफ बनाए गए 250/3 के स्कोर से थोड़ा कम है. यह टूर्नामेंट के इतिहास में तमिलनाडु के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है.