Live
Search
Home > टेक – ऑटो > तगड़े कैमरा क्वालिटी के साथ Vivo X300 Pro भारत में हुआ लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर तक… जानें सबकुछ

तगड़े कैमरा क्वालिटी के साथ Vivo X300 Pro भारत में हुआ लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर तक… जानें सबकुछ

Vivo X300 Series: Vivo की नईं सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है, ऐसे में हर किसी की नजरें फोन की कैमरा क्वालिटी पर टीकी है, ऐसे में आइए विस्तार से जानें फोन की क्वालिटी और किमत के बारे मेंं.

Written By: shristi S
Last Updated: December 2, 2025 15:26:34 IST

Vivo X300 Series Launched: Vivo ने भारत में अपना फ्लैगशिप X300 लाइनअप लॉन्च किया है, जिसमें ज़ाइस-पावर्ड ऑप्टिक्स और मीडियाटेक का डाइमेंशन 9500 चिपसेट है. ये नए डिवाइस खास तौर पर कैमरा पसंद करने वालों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और वनप्लस 15, ओप्पो X9 सीरीज़ और iQOO 15 जैसे डिवाइस से मुकाबला करेंगे. ऐसे में हर किसी की नजरें फोन की कैमरा क्वालिटी पर टीकी है, ऐसे में आइए विस्तार से जानें फोन की क्वालिटी और किमत के बारे मेंं. 

Vivo X300 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X300 में 6.31-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो HDR10+ सपोर्ट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. दोनों फोन आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन और पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि वे 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी झेल सकते हैं. X300 सीरीज़ Android 16 पर आधारित नए OriginOS 6 पर चलती है. Vivo ने नए डिवाइस के लिए पांच साल के OS अपडेट और सात साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है. डाइमेंशन 9500 प्रोसेसर के अलावा, X300 में 4K HDR पोर्ट्रेट वीडियो के लिए V3+ चिप भी है. ऑप्टिक्स की बात करें तो, X300 में OIS के साथ 200MP का सैमसंग HPB सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का सोनी LYT602 टेलीफोटो लेंस है.

वीवो X300 सीरीज़ की कीमत

वीवो X300 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹75,999, 12GB RAM/512GB वेरिएंट की कीमत ₹81,999 और 16GB RAM/512GB मॉडल की कीमत ₹85,999 है. इस बीच, X300 प्रो की कीमत अकेले 16GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹1,09,999 है. लॉन्च ऑफर्स के हिस्से के तौर पर, वीवो SBI, IDFC और एक्सिस बैंक कार्ड पर 10% कैशबैक दे रहा है. कंपनी 18 महीने के लिए कॉम्प्लिमेंट्री Vivo TWS 3e ईयरबड्स और Google AI Pro सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. Vivo टेलीफोटो एक्सटेंडर किट अलग से ₹18,999 में बेच रही है. नए फोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 10 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

वीवो X300 प्रो स्पेसिफिकेशन्स

X300 प्रो में 6.78-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स (हाई ब्राइटनेस मोड में 2,000 निट्स) है. ऑप्टिक्स की बात करें तो, X300 प्रो में OIS के साथ 50MP का सोनी LYT 828 सेंसर, 50MP का सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200MP का 3.5x टेलीफोटो लेंस है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का सैमसंग JN1 शूटर है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?