Live
Search
Home > एस्ट्रो > मंगल-बुध-गुरु गोचर का दुर्लभ संयोग, 5 दिसंबर से लगातार तीन ग्रहों की बदलेगी चाल, इन 4 राशियों पर जमकर बरसेगा शुभ फल!

मंगल-बुध-गुरु गोचर का दुर्लभ संयोग, 5 दिसंबर से लगातार तीन ग्रहों की बदलेगी चाल, इन 4 राशियों पर जमकर बरसेगा शुभ फल!

Mangal Budh Gochar: दिसंबर का महीना ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण बहुत महत्वपूर्ण है. इस महीने बृहस्पति, मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध जैसे बड़े ग्रहों के गोचर से धनु राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा. इन शुभ परिवर्तनों के कारण मेष, कर्क, सिंह, कुंभ और तुला राशि वालों की किस्मत चमकेगी और उन्हें बड़े आर्थिक लाभ मिलेंगे.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 2, 2025 15:46:07 IST

Mangal Budh Gochar: दिसंबर का महीना ग्रहों के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. इस महीने पांच राशियों की किस्मत बदलने वाली है और उन्हें बड़े लाभ मिलेंगे. इस महीने बृहस्पति, शुक्र, बुध, सूर्य और मंगल जैसे बड़े ग्रह अपनी राशि बदल रहे हैं, जिसका सीधा असर सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि बृहस्पति 5 दिसंबर को वक्री हो जाएगा और तेजी से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा.
इसके अलावा, मंगल 7 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य 16 दिसंबर को गोचर करेगा, शुक्र 20 दिसंबर को आएगा, और बुध 6 और 29 दिसंबर को दो बार गोचर करेगा, जिससे ग्रहों की खास स्थिति बनेगी. इन बदलावों से धनु राशि में चतुर्ग्रही योग भी बनेगा, जो कुछ राशियों के लिए अच्छा संकेत है.

इन राशियों की किस्मत चमकेगी

मेष: यह महीना मेष राशि वालों के लिए एनर्जी और मोमेंटम लेकर आएगा. रुके हुए प्रोजेक्ट्स में तेज़ी आएगी, और करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा, और नई योजनाएं लागू होंगी. काम पर आपकी एक्टिविटी बढ़ेगी, और आपकी ज़िंदगी में कई पॉजिटिव बदलाव आएंगे.

कर्क: दिसंबर कर्क राशि वालों के लिए इमोशनल मजबूती का महीना होगा. पंडित झा के अनुसार, फैमिली लाइफ अच्छी रहेगी, और परिवार में खुशियां आ सकती हैं. इस राशि वालों को अचानक यात्रा का मौका मिल सकता है, जो बहुत सुखद और फायदेमंद साबित होगा. किसी अनजान सोर्स से या रुके हुए फंड मिलने की भी संभावना है, जिससे आपकी फाइनेंशियल स्थिति मजबूत होगी.

सिंह: इस महीने सिंह राशि वालों पर सूर्य खास तौर पर मेहरबान रहेगा. पंडित शत्रुघ्न झा का कहना है कि सिंह राशि वालों को जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. उनकी फाइनेंशियल स्थिति मजबूत होगी, और पिछले इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, और आपकी सोशल इमेज और असर बढ़ेगा.

तुला: दिसंबर तुला वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. तुला राशि वालों की क्रिएटिविटी अपने चरम पर होगी. सोशल मीडिया से लेकर वर्कप्लेस तक, आपके टैलेंट को पहचान मिलेगी, और पेंडिंग काम पूरे होंगे, जिससे राहत मिलेगी. फाइनेंशियल सेहत में भी सुधार होगा. 

कुंभ:   दिसंबर का महीना कुंभ राशि वाले जातकों के लिए बहुत शुभ रहेगा. कुंभ राशि वालों के परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. कोई शुभ काम होने की संभावना है. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों को पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे, और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?