Live
Search
Home > खेल > Vaibhav Suryavanshi Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने फिर किया धमाका! SMAT में जड़ दी रिकॉर्ड सेंचुरी

Vaibhav Suryavanshi Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने फिर किया धमाका! SMAT में जड़ दी रिकॉर्ड सेंचुरी

Syed Mushtaq Ali Trophy: केवल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ईडन गार्डन्स में 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 2, 2025 16:54:54 IST

Bihar Cricket: भारत के युवा सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में ज़बरदस्त सेंचुरी लगाकर बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाई. ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए, 14 साल के बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के इतिहास में 3 अंकों तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए, जिसमें वैभव ने सिर्फ़ 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए. उनकी 7 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों वाली पारी बिहार के टोटल की धड़कन थी. उन्होंने 20वें ओवर में अर्शिन कुलकर्णी की पहली गेंद को बाउंड्री पर भेजकर 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

इस पारी ने बदली वैभव की किस्मत

यह पारी इस युवा के शुरुआती घरेलू करियर के एक अहम मोड़ पर आई है. वैभव 14, 13 और 5 के तीन मामूली स्कोर के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. ईडन गार्डन्स की इनिंग ने न सिर्फ उस सिलसिले को तोड़ा, बल्कि दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में UAE के खिलाफ 42 गेंदों में 144 रन की तूफानी पारी के दौरान उनके दिखाए गए ज़बरदस्त टैलेंट को भी साबित किया. मंगलवार को, इस युवा खिलाड़ी ने शुरुआत में सब्र और बाद में पावर दिखाई, अपनी उम्र – सिर्फ 14 साल और 250 दिन – के बावजूद एक अनुभवी प्रोफेशनल की तरह अपनी इनिंग को आगे बढ़ाया.

बिहार का टोटल लगभग पूरी तरह से उनके प्रयास पर बना था, क्योंकि उन्होंने पहली गेंद से ही मोर्चा संभाला, इनिंग की शुरुआत की और आखिरी तक नाबाद रहे.

जहां वैभव ने दिन का ध्यान खींचा, वहीं अहमदाबाद में एक और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली, जहां देवदत्त पडिक्कल ने कर्नाटक के लिए तमिलनाडु के खिलाफ शानदार सेंचुरी बनाई. मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए, पडिक्कल ने 26 गेंदों में फिफ्टी बनाई और आखिरकार 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनकी नाबाद 102 रन की पारी में 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे, जिससे कर्नाटक ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?