124
Goldy Threat to Lawrence Bishnoi: चंडीगढ़ में सोमवार देर शाम युवक को गोलियों से छलनी करने के बाद अब, कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर चल रहे एक ऑडियो क्लिप में गोल्डी ने कहा कि वे तुम्हारी लल्ली-शाली को भी मार सकते थे. यह धमकी गोल्डी और उसके नए गैंग के पेरी के मर्डर के बाद बिश्नोई के खिलाफ नए गैंग वॉर का इशारा देने के बाद आई है. लेकिन यह “लल्ली-शाली” किसकी बात कर रहा है? आइए इस गैंग वॉर की भाषा समझते हैं.
ऑडियो क्या कह रहा है?
गोल्डी का वायरल ऑडियो 2 दिसंबर, 2025 का है. लॉरेंस को टारगेट करते हुए गोल्डी ने कहा कि वह लल्ली- शल्ली को आसानी से खत्म कर सकता है. माना जा रहा है कि यह इशारा लॉरेंस के गैंग की लड़कियों की तरफ है. हो सकता है कि गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई की किसी गर्लफ्रेंड के लिए यह कोडवर्ड इस्तेमाल कर रहा हो.
चंडीगढ़ मर्डर के बाद सामने आया ऑडियो
ध्यान दें कि यह ऑडियो चंडीगढ़ पेरी मर्डर के बाद लीक हुआ था, जहां लॉरेंस के ग्रुप ने पेरी को “देशद्रोही” कहकर मार डाला था. गोल्डी के ग्रुप (रोहित गोदारा के साथ) ने इस मर्डर के बाद लॉरेंस को खुलेआम धमकी दी है.
बराड़ ने लॉरेंस को दी चेतावनी
दुबई में सिपा के मर्डर का ज़िक्र करते हुए गोल्डी बराड़ ने कहा कि सिपा पुलिस का मुखबिर था और ग्रुप के नाम पर पैसे ले रहा था. इसी वजह से उसे मारा गया. बराड़ ने चेतावनी दी कि लॉरेंस का काउंटडाउन शुरू हो गया है. उसने कहा कि तुम्हारी लड़कियां इंडिया में घूम रही हैं; हम उन्हें भी मार सकते थे, लेकिन हम नाजायज़ लोगों को नहीं मारते. ऑडियो पूरी तरह पंजाबी में है और तेज़ी से वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक ऑफिशियली कन्फर्म नहीं हुआ है कि आवाज़ सच में गोल्डी बराड़ की है या नहीं.
2025 में शुरू हुईं थी अनबन
बता दें कि, गोल्डी और लॉरेंस के बीच अनबन जून 2025 में शुरू हुई थी. गोल्डी को लगा कि अनमोल बिश्नोई की US में गिरफ्तारी गलत है, इसलिए उसने एक अलग ग्रुप बनाया. यह ग्रुप बनाने के बाद गोल्डी ने दुबई में सिपा का मर्डर (नवंबर 2025) करवाया। जवाब में लॉरेंस के ग्रुप ने चंडीगढ़ में पेरी को मार डाला.