Ranveer Singh’s film Dhurandhar CBFC Certificate: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही पूरे सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लोकर जबरदस्त का क्रेज छाया हुआ है. लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म बड़े मुद्दे में फंस गई हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर अपनी जबरदस्त कैंची चलाई है और यह फिल्म अब 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए बैन कर दी गई है. इसके अलावा यह फिल्म अपने रनटाइम को लेकर भी काफी सुर्खियों में है.
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ रनटाइम
यह बात जानकर सभी को हैरानी होगी कि, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar Run Time) का ऑफिशियल रनटाइम 214 मिनट 1 सेकंड है यानी यह फिल्म पूरे 3 घंटे 34 मिनट 1 सेकंड का है. और पिछले 17 सालों में कोई भी बड़े बजट की हिंदी फिल्म इतने लंबे रन टाइम की नहीं रही है. इस पहले ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की एपिक फिल्म ‘जोधा अकबर’ की रनटाइम 214 मिनट थी. इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पर सेंसर बोर्ड ने भी जबरदस्त कैंची चलाई है.
फिल्म ‘धुरंधर’ पर चलाई सेंसर बोर्ड ने कैंची
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ (Ranveer Singh First A-rated Film) पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है. यह रणवीर सिंह के पूरे 15 साल के करियर में पहली फिल्म है जिसे सेंसर बोर्ड (CBFC) से A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सेंसर बोर्ड की तरफ से जारी किए गए A सर्टिफिकेट में साफ लिखा गया है इस फिल्म का विष्य काफी डार्क है इंटेंस और मैच्योर है. साथ ही फिल्म में दिए गए हिंसा सीन्स की वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे फिल्म को 18 साल की उम्र से कम लोगों के लिए बैन कर दिया गया है.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में किए कई अहम बदलाव
फाइनली CBFC ने इतनी लंबी और इंटेंस फिल्म को हरी झंडी दे दी है, लेकिन CBFC ने इस फिल्म में कुछ जरूरी बदलावों की मांग की, जिसपर मेकर्स ने सहमति जताई है. फिल्म की शुरुआती और दूसरे हिस्से में अहिंसक सीन्स को कम या बदलने का आदेश दिया है और कुछ हिंसा वाले विजुअल्स को हटाकर उपयुक्त शॉट्स में बदलने की मांग की है. विवादों से बचने के लिए फिल्म में मंत्री के किरदार का नाम भी बदल दिया गया है. अपशब्द को भी म्यूट किया गया है. इसके अलावा एंटी-ड्रग और एंटी-स्मोकिंग स्टैटिक चेतावनी और डिस्क्लेमर का वॉइस ओवर भी जोड़ने के लिए कहा है.