Live
Search
Home > मनोरंजन > बॉलीवुड एक्टर की आलीशान हवेली पर अवैध कब्जा! डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार; कांग्रेस से रह चुका है पिता का नाता

बॉलीवुड एक्टर की आलीशान हवेली पर अवैध कब्जा! डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार; कांग्रेस से रह चुका है पिता का नाता

Bollywood Actor Chandrachur Singh: बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह की अलीगढ़ में एक आलीशान हवेली मौजूद है. उन्होंने इस पर मालिकाना हक जताते हुए डीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-12-03 16:45:18

Bollywood Actor Chandrachur Singhउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में परिवार से जुड़ी हवेली पर बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ (Chandrachur Singh) का मालिकाना हक जता रहे हैं. करोड़ों की हवेली को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इस विवाद के कारण एक्टर को मुंबई से अलीगढ़ तक आना पड़ा. यहां उन्होंने अलिगढ़ के जिलाधिकारी से मुलाकात की. यहां उनकी करोड़ों की हवेली और बाकी अन्य संपत्तियों को लेकर परिवार के अन्य लोगों के साथ विवाद चल रहा है. चंद्रचूड़ ने मंगलवार को अपनी मां के साथ डीएम से मुलाकात की और अपनी बात रखी. उन्होंने अपनी चाची और अन्य रिश्तेदारों पर आरोप लगाया कि वह हवेली बेचने की साजिश कर रहे हैं. 

संपत्ति को लेकर गहराता जा रहा विवाद 

वहीं चाची ने एक्टर के भाई पर मारपीट का केस दर्ज कराया है. बता दें कि चंद्रचूड़ सिंह की ये पुश्‍तैनी प्रॉपर्टी है. एक्टर के पिता बलदेव यहां से विधायक रह चुके हैं. उनकी मां कृषणा कुमारी भी राजवंश से ताल्लुक रखी हैं, उनके पिता ओडिशा के महाराजा थे. द हवेली जलालपुर एस्टेट 1855 यानी कल्याण भवन के नाम से कोठी है, जिसपर विवाद गहराता जा रहा है. इस हवेली की कीमत करोड़ों के आसपास बताई जा रही है. 

चंद्रचूड़ का अलीगढ़ से नाता 

चंद्रचूड़ की मां और उनके दो भाई मौजूद है. अभिनेता ने अपनी चाची और रिश्तेदारों पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक, पिता को भी काफी नाइंसाफी झेलनी पड़ी थी. वह कभी भी इस हवेली में नहीं रह पाए. अब वह कानून के सहारे अपना हक वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि, चंद्रचूड़ के पिता कैप्टन बलदेव सिंह के दो भाई और थे. जिनमें बलदेव सिंह सबसे बड़े थे. उनका निधन साल 2022 में हो गया था. मंझले भाई पुण्य प्रताप का परिवार विदेश और मुंबई में रह रहा है. छोटे भाई का परिवार भी विदेश में है. बलदेव सिंह अलीगढ़ के गांव जलालपुर में रहते थे. वह 1985 में कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़े और जीते थे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?