Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Putin India Visit: पुतिन के भारत दौरे पर क्या होगी सुरक्षा? यहां जानिये पूरी डिटेल

Putin India Visit: पुतिन के भारत दौरे पर क्या होगी सुरक्षा? यहां जानिये पूरी डिटेल

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति पुतिन दुनिया की सबसे शक्तिशाली हस्तियों में शुमार हैं. उनके हर दौरे में उनकी सिक्युरिटी टीम हमेशा उनके साथ रहती है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 3, 2025 17:31:10 IST

Putin India Visit: दुनिया के चुनिंदा ताकतवर देशों में शामिल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत के दौरे हैं. इस दौरान उनकी कई अहम मुलाकातें होनी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके अलावा वह 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पुतिन के दौर को लेकर भारत में सभी तैयारियां कर ली गई हैं. खासतौर से राजधानी दिल्ली सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

लगाए गए कई जगह जैमर

मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति पुतिन गुरुवार (4 दिसंबर) की शाम को भारत पहुंचेंगे. दिल्ली में नवंबर महीने में लाल किला के पास कार ब्लास्ट हुआ था. ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा खासतौर से चाकचौबंद है. जगह जगह जैमर लगाए गए हैं और ड्रोन के जरिये उन जगहों पर अभी से नजर रखी जा रही है, जहां से पुतिन गुजरेंगे. इसके अलावा फेस रिकॉग्निशन कैमरे लगाए गए हैं. विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से लगातार ऐसे रास्तों और स्थलों की निगरानी की जा रही है.

5 लेयर होगी सुरक्षा 

बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा के लिए कुल पांच लेयर का सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इसके तहत पहली लेयर में पुतिन के सुरक्षा गार्ड्स तैनात रहेंगे. यह दूसरे देश के दौरों पर होता है. इस घेरे में राष्ट्रपति पुतिन की सिक्युरिटी के साथ SPG और NSG होगी. वह भी तब जब पीएम मोदी और पुतिन साथ होंगे.

हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील हुई दिल्ली

रूस के राष्ट्रपति उन राष्ट्राध्यक्षों में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा बहुत कड़ी होती है. ऐसे में रूट्स, वेन्यूज के साथ-साथ सिक्युरिटी प्लानिंग का जायजा लिया जा चुका है. यह भी जानकारी मिली है कि रूसी स्पेशल फोर्सेस आंतरिक सर्कल में रहेंगी. बाहरी लेयर की सुरक्षा भारत के NSG कमांडों के हाथ में रहेगी. इसमें एसपीजी, रॉ, आइबी और दिल्ली पुलिस के अधिकारी शामिल रहेंगे.  वहीं, रूस के राष्ट्रपति पुतिन जिस होटल में ठहरेंगे उस होटल की खास सुरक्षा रहेगी.   

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?