Madhuri Dixit Odisha handloom Brand Ambassador: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 2025 के लिए ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए 1.6 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं, राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा को बताया. BJD MLA अरुण साहू के एक सवाल का जवाब देते हुए, टेक्सटाइल और हैंडलूम मंत्री प्रदीप बाल सामंत ने कहा कि यह रकम सरकारी खजाने से मंजूर की गई है.
सरकार ने दी जानकारी
मंत्री ने बताया कि इस फीस के अलावा, सरकार असाइनमेंट से जुड़े उनके दौरों के लिए हवाई किराया, रहने की जगह और मेहमाननवाज़ी का खर्च अलग से उठाएगी. अधिकारियों का मानना है कि उनके जैसे बड़े सेलिब्रिटी के साथ जुड़ने से ओडिशा की रिच टेक्सटाइल विरासत और कारीगरी को ग्लोबल मार्केट में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जिससे अलग-अलग देशों और कल्चरल जगहों के दर्शकों तक पहुंचा जा सकेगा. सरकार को उम्मीद है कि इस स्ट्रेटेजिक ब्रांडिंग पहल से न केवल ओडिशा के हैंडलूम प्रोडक्ट्स की इंटरनेशनल लेवल पर डिमांड और पहचान बढ़ेगी, बल्कि लोकल बुनकरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा.
ब्रांड एंबेसडर माधूरी दिक्षित
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स में से एक हैं. 2025 तक, उन्होंने लगभग 23 ब्रांड्स का प्रतिनिधित्व किया है. न्यूट्रेला, डाबर च्यवनप्राश, मोर्टिन, एक्वागार्ड (यूरेका फोर्ब्स), गोदरेज मैजिक हैंडवाश, स्मार्ट बाजार जैसे कई ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर है. इन सबके जरिए उनकी खूब कमाई हो जाती है. वह मध्य प्रदेश गवर्नमेंट कैंपेन ममता अभियान का भी हिस्सा बन चुकी हैं.
माधुरी दिक्षित की कुल नेटवर्थ
न्यूज़18 और अन्य पब्लिकली अवेलेबल आंकड़ों के मुताबिक माधूरी दिक्षित की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये के आसपास है. वह साल 2018 में निर्माता भी बन गई थीं. उन्होंने अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ मिलकर आरएनएम मूविंग पिक्चर्स नाम के एक प्रोडक्शन कंपनी की भी स्थापन की. इस जोड़ी ने अपने बैनर तले दो मराठी फिल्मों का भी निर्माण किया था. जिसमें 15 अगस्त (2019) और पंचक (2024) शामिल थी. इसके अलावा माधूरी डांस विद माधुरी नाम से अपनी ऑनलाइन डांस एकेडमी भी चलाती हैं. जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2013 में की थी.
डॉ. श्रीराम नेने की नेटवर्थ
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. श्रीराम नेने की सालभर की कमाई 98 लाख रुपये बताई गई है. महीने में वो करीब 7 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं. , डॉ. श्रीराम नेने सिर्फ हार्ट सर्जन ही नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. वे आईआईटी जोधपुर के सलाहकार बोर्ड में शामिल हैं. उन्होंने भारत में डिजिटल हेल्थकेयर क्षेत्र में भी कदम रखा है.