Dewt Make-Up Look: क्या आप भी रोज़ाना मेकअप लगाती हैं, अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. ओसदार (Dewy) मेकअप लुक, आपके त्वचा को ऐसा दिखाता है जैसे उस पर ताज़ी ओस की बूंदें गिरी हों. साफ शब्दों में कहा जाए तो, यानी बेहद ही चमकदार, नमी से भरपूर और बेहद स्वस्थ. यह लुक इस बात पर ज़ोर देता है कि मेकअप लगाने से पहले त्वचा को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए, तभी उसके शानदार प्रभाव आपके चेहरे पर देखने को मिलेगा.
आखिर कैसे करें त्वचा की तैयारी?
त्वचा की तैयारी के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ कर लें. इसके बाद हल्का मॉइस्चराइज़र (Moisturizer) लगाएं. अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो हाइड्रेटिंग सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सिलिकॉन-आधारित मैट प्राइमर के बजाय, एक इलुमिनेटिंग (चमकदार) प्राइमर और हाइड्रेटिंग प्राइमर का ही इस्तेमाल करने की कोशिश करें. इसे उन क्षेत्रों पर लगाएं जहां आप प्राकृतिक रूप से चमक चाहती हैं.
बेस को हल्का और बनाए चमकदार
आप अपमने बेस को हल्का और चमकदार भी बना सकती हैं. भारी या फिर किसी भी तरह के मैट फाउंडेशन के इस्तेमाल से बचने की कोशिश करें. इसके बजाय, लिक्विड इलुमिनेटर की कुछ बूंदें अपने हल्के लिक्विड फाउंडेशन और BB/CC क्रीम में मिलाएं और फिर इसे कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें, ताकि आपती त्वचा की प्राकृतिक बनावट का दिखाई दे सके.
इसके बाद केवल उन क्षेत्रों पर कंसीलर लगाएं जहां, जयादा ज़रूरी हो, जैसे आंखों के नीचे या फिर धब्बों पर ही इसको लगाए. कंसीलर को हल्के हाथों से डैब करें, न कि रगड़ें. और आखिरी में सबसे महत्वपूर्ण, केवल टी-ज़ोन (T-Zone) (माथा, नाक) पर बहुत कम मात्रा में ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं ताकि आपकी चमक लगातार बनी रहे. गालों पर पाउडर बिल्कुल भी न लगाएं.
रंग और चमक को कैसे रखें बरकरार?
रंगों का चुनाव क्रीम-आधारित पर ही होना चाहिए. पाउडर ब्लश की जगह क्रीम या फिर लिक्विड ब्लश का ही इस्तेमाल करने की सबसे ज्यादा कोशिश करें. इसे गालों के सेब वाले हिस्से पर लगाएं और ऊपर की तरफ ब्लेंड करना शुरू कर दें. तो वहीं, दूसरी तरफ ओसदार लुक का यह मुख्य हिस्सा है. आप पाउडर हाइलाइटर की जगह लिक्विड और क्रीम हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे गालों की हड्डियों के ऊपरी हिस्से, भौंहों की हड्डी (Brow Bone), नाक के पुल पर और होंठों के ऊपर (Cupid’s Bow) ही लगाएं. प्राकृतिक चमक के लिए इसे उंगलियों से ब्लेंड करना शुरू कर दें.
अपने मेकअप को रखें बेहद ही प्राकृतिक
अब आप अपने मेकअप मेकअप ही रखें, पलकों पर शिमर (Shimmer) वाला हल्का न्यूड या फिर शैम्पेन रंग का आईशैडो लगाना ही सही समझें. एक पतला आईलाइनर और मस्कारा लगाकर लुक को पूरा कर दें. होंठ के लिए, मैट लिपस्टिक की जगह लिप बाम, लिप ग्लॉस (Gloss) या फिर किसी तरह का कोई चमकदार टिंटेड लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें, जो आपके होठों में नमी और हल्की सी चमक लाने में बेहद ही मददगार साबित होगा.
अपने लुक को मैट सेटिंग स्प्रे से नहीं करें सेट
आखिर चरण में, आप अपने मेकअप लुक को मैट सेटिंग स्प्रे से सेट नहीं करें. इसके बजाय, एक ड्यूई फिनिश सेटिंग स्प्रे (Dewy Finish Setting Spray) और हाइड्रेटिंग फेशियल मिस्ट से ही सेट करें. ताकि, यह पूरे मेकअप को एकसाथ मिला दे और आखिरी तक आपके मेकअप को बेहद ही ओसदार बनाकर रखे.