Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > IndiGo flights cancelled: 38 इंडिगो उड़ानें हुई कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट निकलने से पहले देखें अपनी फ्लाइट का स्टेटस; जानें क्यों लिया गया ये फैसला?

IndiGo flights cancelled: 38 इंडिगो उड़ानें हुई कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट निकलने से पहले देखें अपनी फ्लाइट का स्टेटस; जानें क्यों लिया गया ये फैसला?

Indigo Airlines Flight Delay:  दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो को अपनी 38 फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, बुधवार सुबह देश के कई एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम में दिक्कत के कारण फ्लाइट प्रभावित हुईं.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-12-03 20:37:39

Delhi Airport Indigo Flight Cancellation: देश के कई एयरपोर्ट में बुधवार सुबह से चेक इन सिस्टम में दिक्कत आ गई. जिसके कारण फ्लाइट ऑपरेशन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ. इस बीच खबर आ रही है कि, दिल्ली एयरपोर्ट में इंडिगो (Indigo) की 38 फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा. हालांकि पहले खबर आ रही थी, कि दिल्ली में चेक इन प्रोसेस सिस्टम में खराबी के कारण मेन्युल कर दिया गया है. 

तकनीकी दिक्कत के कारण फ्लाइट हुई कैंसिल 

दिल्ली समेत हेदराबाद और बैंगलुरु एयरपोर्ट पर भी चेक-इन में देरी के कारण कई फ्लाइट्स रद्द की गई. तीनों बड़े शहरों में यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने मैनुअल प्रोसेस शुरू कर हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन परेशानी कम होने की बजाए और भी ज्यादा बढ़ गई. मंगलवार और बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की परेशानी लगातार बढ़ती रही. एयरलाइन ने 3 दिसंबर 2025 को एक बयान जारी कर कहा किपिछले कुछ दिनों में उसकी कई उड़ाने देरी का शिकार हुई हैं, जिसके कारण कई उड़ान रद्द भी करनी पड़ी. तकनीकी दिक्कत के कारण उड़ाने को रद्द किया गया. 

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने दी जानकारी 

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर हालात गंभीर नजर आ रहे हैं. रात 12 बजे से अब तक इंडिगो की 38 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गई है. पूरे देश में कुल 200 से अधिक उड़ाने प्रभावित हुई हैं. हजारों यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं. बुधवार शाम को, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने कहा, “दोपहर 12:00 बजे से अब तक इंडिगो की 38 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.” इस बीच, अधिकारियों ने 1 नवंबर से लागू हुए नए उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) के बाद चालक दल की कमी को रद्दीकरण का कारण बताया.

इंडिगो की कितनी उड़ानें रद्द हुई हैं?

  • दिल्ली हवाई अड्डा: 38 उड़ानें – घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों
  • हैदराबाद हवाई अड्डा: मंगलवार को 14 और बुधवार को 19 उड़ानें
  • बेंगलुरु हवाई अड्डा: 42 उड़ानें
  • मुंबई हवाई अड्डा: 32 उड़ाने

एयर इंडिया, अकासा एयर और स्पाइसजेट की उड़ानें भी विलंबित रहीं, क्योंकि एमेडियस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वाली एयरलाइनों को मंगलवार रात लगभग एक घंटे तक वैश्विक स्तर पर चेक-इन सिस्टम में व्यवधान का सामना करना पड़ा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?