Live
Search
Home > राज्य > मध्य प्रदेश > MP Weather Today: मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी, अगले दो दिन में टूटेंगे रिकॉर्ड; बर्फीली हवाओं का अलर्ट जारी

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी, अगले दो दिन में टूटेंगे रिकॉर्ड; बर्फीली हवाओं का अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Weather: मध्यप्रदेश में अगले दो दिनों में ठंड काफी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. उत्तर-भारत में बर्फबारी के कारण यह बर्फीली हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया गया है. नवंबर में हल्की ठंड के बाद दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की सर्दी का अनुमान लगाया जा रहा है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-12-04 09:00:41

Madhya Pradesh Weather: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब ठंड और भी ज्यादा भयानक रुप लेने वाली है. यहां तेज ठिठुरन का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण ठंडी और बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ बढ़ रही हैं. आने वाले दो दिनों के भीतर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित कई शहरों में तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है. 

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिसंबर से नया सिस्टम हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. जिसका असर मध्य प्रदेश पर साफ देखने को मिलने वाला है. जमा बर्फ पिघलने के बाद मैदानी इलाके में सीधा बर्फीली हवाएं पहुंचेंगी. मध्य प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग में काफी ज्यादा ठंड महसूस हो सकती है. 

मंगलवार-बुधवार की रात का पारा 

  • भोपाल: 9.2°
  • इंदौर: 8.4°
  • जबलपुर: 10.6°
  • उज्जैन: 12°
  • ग्वालियर: 14.6°
  • पचमढ़ी: 6.7 डिग्री
  • कल्याणपुर (शहडोल) : 7.1°
  • उमरिया : 8.2°
  • अमरकंटक और शाजापुर : 8.7°
  • रीवा-नौगांव : 9°

15 दिन तक चली थी शीतलहर 

इस साल नवंबर में भोपाल में लगातार 15 दिन शीतलहर चली थी. 1931 के बाद यह शीतलहर का सबसे लंबा दौर रहा. 17 नवंबर को तापमान रात के समय 5.2 डिग्री तक गिर गया. जिसने नवंबर की ठंड के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार नवंबर की शुरुआत में ही बर्फबारी के कारण ठंड समय से पहले ही मध्य प्रदेश पहुंच गई थी. नवंबर के अंत में ठंड में काफी हद कमी देखने को मिली थी.

दिसंबर-जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड 

दिसंबर और जनवरी भीषण सर्दी के महीने माने जाते हैं. इन दो महीनों में उत्तर भारत से सर्द हवाएं प्रदेशों तक पहुंचती है. जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिसंबर में मावठा भी गिरता है, जिसके कारण ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. दिसंबर और जनवरी में कई शहरों में कोल्ड वेव की स्थिति देखने को मिल सकती है. 20 से 22 दिन तक लगातार शीतलहर का दौर देखने को मिलेगा. जिसके कारण ठंड काफी ज्यादा रहेगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?