India vs South Africa: ‘केएल राहुल की कप्तानी में केएल राहुल भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत के खिलाफ 359 रनों का टारगेट हासिल किया था. भारत को मिली इस हार के लिए कई खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, हालांकि केएल राहुल ने इस हार की असली वजह का खुलासा किया है.
भारत की हार पर क्या बोले राहुल?
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मिली हार की वजह बताई है. केएल राहुल का मानना है कि साउथ अफ्रीका की जीत में ओस का अहम रोल रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह देखते हुए कि दूसरी पारी में कितनी ओस है और गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है, अंपायर इतने अच्छे थे कि उन्होंने बॉल बदल दी. टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. मैं टॉस हारने के लिए खुद को कोस रहा हूं.’ हालांकि राहुल का यह कहना है कि भारतीय टीम के गेंदबाज और फील्डर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. उन्होंने कहा, ‘हमेशा कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो हम बेहतर कर सकते थे. बल्लेबाजी में 350 का स्कोर अच्छा था, लेकिन पिछले मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूम में यही बात चल रही थी कि हम गीली गेंद से गेंदबाजों को राहत देने के लिए अतिरिक्त 20-25 रन कैसे बना सकते हैं.’
ऋतुराज और विराट की तारीफ
कप्तान केएल राहुल ने रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली की तारीफ भी की. उन्होंने विराट और ऋतुराज की 195 रन की पार्टनरशिप पर बात करते हुए कहा कि गायकवाड़ ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा. विराट कोहली को हमने 53वां शतक लगाते देखा है. वह बस अपना काम करते रहते हैं. केएल राहुल ने कहा कि ऋतुराज को बैटिंग करते देखना बहुत अच्छा लगा, जिस तरह से उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद रफ्तार पकड़ी. जिस रफ्तार से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसी से हमें अतिरिक्त 20 रन मिले. हालांकि कप्तान ने यह भी माना कि लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज ज्यादा अधिक योगदान दे सकते थे.
सीरीज 1-1 से बराबर
भारत ने 30 नवंबर को रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया था. 3 दिसंबर को दूसरे वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 359 रन चेज करके जीत हासिल की. इसी के साथ यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, जहां पर तय होगा कि कौन सी टीम इस सीरीज की विजेता बनेगी. तीसरा वनडे 6 दिसंबर को खेला जाएगा.