Live
Search
Home > बिज़नेस > 18 कैरेट सोना कितना शुद्ध होता है? क्या 22 कैरेट के मुकाबले खरीदना सही?

18 कैरेट सोना कितना शुद्ध होता है? क्या 22 कैरेट के मुकाबले खरीदना सही?

सोना जितना ज्यादा कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ज्यादा होगी. इसी कड़ी में आज इस खबर के जरिए हम आपको 18, 22 और 24 कैरेटे सोने में क्या अंतर होता है? उस बारे में बताने जा रहे है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 4, 2025 12:43:37 IST

Gold: भारत में बहुत सारे लोग सोने को ज्वेलरी के तौर पर इस्तेमाल करते है. बहुत सारे लोग शादी समारोह या त्योहार पर सोने की ज्वेलरी पहनते है. इसके अलावा देश में बहुत से लोग इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी सोना खरीदते है.

जब हम सोना खरीदने के लिए मार्केट जाते है तो हमें 18, 22 और 24 कैरेट सोना मिलता है. क्या आप 18 और 22 कैरेट सोने में अंतर जानते है? अगर नही जानते तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए. कैरेट सोने की शुध्दता को बताता है. कैरेट जितना ज़्यादा होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज़्यादा होगी. इस आर्टिकल में हम आपको 18 और 22 कैरेट सोने में क्या अंतर है, यह बताने जा रहे है. आइए जानते है.

18 कैरेट सोना

18 कैरेट सोने में 75 प्रतिशत सोना होता है, जिसमें 25 प्रतिशत दूसरी धातु मिली होती है. 18 कैरेट सोना, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने से ज़्यादा सस्ता होता है. 18 कैरेट सोना ज़्यादा टिकाऊ और सख्त होता है. 5% (750) शुद्ध होता है.

22 कैरेट सोना

22 कैरेट सोने का इस्तेमाल ज़्यादातर ज्वेलरी बनाने में होता है. मात्रा के हिसाब से इसे 91.67 प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता है. इसे बनाने में कॉपर ज़िंक और सिल्वर जैसी दूसरी धातुओं का भी इस्तेमाल होता है. यह 22 कैरेट सोने को ज्वेलरी के लिए सबसे अच्छा बनाता है. 91.67% (916) शुद्ध होता है.

24 कैरेट सोना 

24 कैरेट सोना पूरी तरह से शुध्द होता है. इसमें किसी भी तरह की मिलावत नही होती है. 24 कैरेट सोने को मार्केट में 99.9 परसेंट शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है. 24 कैरेट सोने की एक खास पहचान होती है. 99.9% (सबसे शुद्ध) होता है.

इसकी चमक की वजह से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है. 24 कैरेट सोना 22 या 18 कैरेट सोने से ज़्यादा महंगा होता है. 24 कैरेट सोना बहुत नरम और लचीला होता है, जिससे यह ज्वेलरी के लिए कम सही रहता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?