Live
Search
Home > बिज़नेस > Atal Pension Yojana: क्या पेंशन योजना से नाम हटाने के बाद वापस मिल जाएगा आपका पैसा, जानिए क्या कहते हैं नियम?

Atal Pension Yojana: क्या पेंशन योजना से नाम हटाने के बाद वापस मिल जाएगा आपका पैसा, जानिए क्या कहते हैं नियम?

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जाती है. लेकिन अगर आप इस योजना से जुड़ जाते हैं, तो इसे बीच में छोड़ सकते हैं? आइए जानते हैं इस योजना से जुड़े जरूरी नियम

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: December 4, 2025 13:25:20 IST

Atal Pension Yojana Name Withdraw Process : हमारे देश में मौजूदा समय में कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. सरकार इन योजनाओं के जरिए जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. आप भी इस तरह की योजना से जुड़े हुए हैं और लाभ प्राप्त करते होंगे. ऐसी ही एक योजना है अटल पेंशन योजना. यह योजना से लाखों लोग जुड़े हुए हैं. यह योजना लोगों तक लाभ पहुंचाती है. अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं, तो इससे लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत लोगों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाती है. हालांकि, यह एक तरह की निवेश योजना है. जिसमें 60 साल के बाद लोगों को पेंशन का लाभ मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस योजना से अपना नाम किस तरह से वापस लिया जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि इस योजना का ये नियम आखिर क्या कहता है?

क्या वापस लिया जा सकता नाम

अटल पेंशन योजना से जुड़े लोगों के लिए इसमें पेंशम प्रावधान है. यह एक तरह से निवेश योजना की तरह काम करता है. जिसमें लोग अपनी उम्र के हिसाब से निवेश करते हैं. जैसे अगर आप 18 साल के हैं तो आपकों 210 रुपये महीने निवेश करने होंगे. इस योजना में हर महीने निवेश के बाद 60 साल की उम्र में पेंशन प्राप्त की जाती हैं. पेंशन के तौर पर हम महीने 5 हजार रुपये प्राप्त किए जाते हैं. इस योजना में 18-40 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते है. इस योजना में कम से कम 20 साल के लिए निवेश करना जरूरी होता है. 

इस योजना से जुड़े जरूरी नियम

अगर आप भी इस योजना से जुड़े हुए हैं, लेकिन अगर आप इस योजना से किसी कारण से अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, तो नियमों के तहत आप रुल फॉलों कर अपना नाम वापस ले सकते हैं. बैंक या कोई भी आपको ऐसा करने से नहीं रोक सकता है. आप जब चाहे अपना नाम वापस ले सकते हैं. लेकिन इस दौरान सिर्फ आपके द्वारा जमा किए गए पैसे ही सिर्फ मिल सकते हैं. आपको इस पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं मिल सकता है. आप बिना फायदे के अपना नाम इस योजना से वापस ले सकते हैं. 

कैसे ले सकते हैं अपना नाम वापस?

स्टेप 1

  • सबसे पहले उस बैंक की ब्रांच में जाना होगा.
  • योजना में आवेदन के समय मिली स्लिप और पासबुक लेकर जाएं.
  • संबंधित अधिकारी से मिलें और उन्हें योजना से नाम वापस लेने के बारे में बताएं.
  • उसके बाद आगे का प्रोसेस किया जाएगा.

स्टेप 2

  • बैंक अधिकारी आपके नाम को वापस लेने का प्रोसेस शुरू करेगा.
  • बैंक के नाम एक एप्लीकेशन लिखी जाती है.
  • बैंक अधिकारी एप्लीकेशन के आधार पर योजना से नाम हटा देगा.
  • कुछ दिनों की भीतर आपके जमा किए हुए पैसे वापस बैंक में आ जाएंगे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?