Live
Search
Home > देश > तृणमूल कांग्रेस का बड़ा फैसला, हुमायूं कबीर को क्यों किया गया सस्पेंड?

तृणमूल कांग्रेस का बड़ा फैसला, हुमायूं कबीर को क्यों किया गया सस्पेंड?

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने विधायक हुमायूं कबीर (MLA Humayun Kabir) को पार्टी से पूरी तरह से निलंबित (Suspend) कर दिया है. यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री फ़िरहाद हकीम (Minister Firhad Hakim) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान की.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: December 4, 2025 13:45:00 IST

MLA Humayun Kabir  Suspend: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से पूरी तरह से निलंबित कर दिया है. दरअसल, यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री फ़िरहाद हकीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिया. तृणमूल कांग्रेस ने विधायक हुमायूं कबीर को बाबरी मस्जिद पर दिए गए उनके विवादित बयान की वजह से निलंबित कर दिया है. तो वहीं, फ़िरहाद हकीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान करते हुए कहा कि कबीर के बयान की वजह से दंगे भड़काने की साजिश की जा सकती है. इसके अलावा ‘प्रोपेगेंडा’ के पीछे बीजेपी का हाथ है. पार्टी ने इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. 

बाबरी मस्जिद को लेकर बयान

हुमायूं कबीर के निलंबन की मुख्य वजह बाबरी मस्जिद को लेकर दिया गया उनका बयान है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ़िरहाद हकीम ने कबीर के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि “बाबरी मस्जिद क्यों बनाएंगे हुमायूं कबीर?”. जिसपर हकीम ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर कबीर के पास इतना ज्यादा पैसा है, तो उन्होंने बाबरी बाबरी मस्जिद के निर्माण की बात कहने के बजाय दूसरा कोई सामाजिक कार्य और किसी तरह का निर्माण क्यों नहीं करना चाहती है. 

दंगे की साजिश और बीजेपी पर आरोप

इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ़िरहाद हकीम ने हुमायूं कबीर के बयानों को साजिश बताया और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद से संबंधित “प्रोपेगेंडा” के पीछे केवल बीजेपी का ही हाथ है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हुमायूं कबीर रेजीनगर में रहते हैं लेकिन वह भरतपुर से विधायक भी हैं. 

इसके अलावा उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि बेलडांगा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में यह बयान देकर “जानबुझकर दंगा करने की साजिश” रची गई थी.

फिलहाल, इस निलंबन के बाद से एक बात तो यह साफ है कि तृणमूल कांग्रेस हुमायूं कबीर के इस बयान और उससे जुड़े विवाद को गंभीर रूप से जोड़ा जा रहा है और इस तरह के विवादित बयानों से खुद को पूरी तरह से अलग करके बताने की कोशिश की जा रही है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?