CAT 2025 Response Sheet: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड किसी भी समय कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के लिए प्रोविजनल आंसर की और कैंडिडेट की रिस्पॉन्स शीट जारी करने वाला है. लगभग 300,000 स्टूडेंट्स CAT आंसर की और रिस्पॉन्स शीट का इंतजार कर रहें है. जो स्टूडेंट्स IMM CAT एग्जाम में बैठे थे. वे ऑफिशियल IMM CAT वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते है.
IIM CAT एग्जाम क्या है?
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) और भारत के दूसरे टॉप बिजनेस स्कूल में पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम, खासकर MBA में एडमिशन देता है. यह एग्रजाम कैंडिडेट की क्वांटिटेटिव स्किल्स, वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन की काबिलियत को जांचता है.
CAT 2025 Exam Date: नवंबर में हुआ था कैट एग्जाम
IIM CAT एग्जाम 30 नवंबर 2025 को देश भर के 170 एग्जाम सेंटर्स पर हुआ था. एग्जाम तीन सेशन में हुआ था: सेशन 1- सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, सेशन 2- दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और सेशन 3- शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक हुआ था. इस साल लगभग 300,000 (2.95 लाख) स्टूडेंट्स ने पोस्टग्रेजुएट बिजनेस कोर्स के लिए CAT एग्जाम दिया था. IMM कोझिकोड 4 दिसंबर 2025 को CAT एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकता है.
IIM CAT आंसर की कैसे डाउनलोड करें: इन स्टेप्स को फॉलो करें
- आंसर की जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल IIM CAT वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘CAT आंसर की 2025/रिस्पॉन्स शीट’ लिंक (जल्द ही एक्टिवेट हो जाएगा) पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा; ज़रूरी क्रेडेंशियल डालकर लॉग इन करें.
- CAT प्रोविजनल आंसर की स्क्रीन पर दिखेगी; इसे चेक करें.
- आगे के लिए आंसर की डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
CAT प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद क्या होता है?
CAT एग्जाम के बाद IIMs इंटरेस्टेड स्टूडेंट्स को प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका देते है. ऑब्जेक्शन विंडो 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे खुलेगी और 10 दिसंबर को रात 11:55 बजे बंद हो जाएगी. जिन कैंडिडेट्स ने टेस्ट सक्सेसफुली पूरा कर लिया है. उन्हें CAT वेबसाइट पर ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट लिंक के जरिए आंसर की पर ऑब्जेक्शन (अगर कोई हो) उठाने का ऑप्शन दिया जाएगा. कैंडिडेट्स अपनी CAT एप्लीकेशन लॉगिन ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठा सकेंगे. स्टूडेंट्स को लेटेस्ट जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.