Live
Search
Home > देश > नहीं रहे सुषमा स्वराज के पति Swaraj Kaushal, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

नहीं रहे सुषमा स्वराज के पति Swaraj Kaushal, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Former Mizoram Governor Swaraj Kaushal Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और BJP MP बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का गुरुवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-04 16:26:49

Swaraj Kaushal Death: सीनियर वकील और मिजोरम के पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल का निधन हो गया है. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और BJP MP बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का गुरुवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 4 दिसंबर को आखिरी सांस ली. दिल्ली BJP ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर स्वराज कौशल के निधन की जानकारी दी.

 दिल्ली BJP ने X पर पोस्ट की जानकारी

स्वराज कौशल देश के जाने-माने वकील थे. उन्होंने मिजोरम के गवर्नर के तौर पर भी काम किया. दिल्ली BJP ने यह जानकारी अपने X हैंडल पर शेयर की. पोस्ट में लिखा था कि MP और राज्य मंत्री बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का आज, 4 दिसंबर, 2025 को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज, 4 दिसंबर, 2025 को शाम 4:30 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा.

स्वराज कौशल कौन थे?

स्वराज कौशल का जन्म 12 जुलाई, 1952 को हुआ था, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. फिर उन्होंने लॉ की प्रैक्टिस शुरू की. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील के तौर पर पहचान मिली। उन्होंने छह साल तक राज्यसभा MP के तौर पर काम किया और मिजोरम के गवर्नर भी रहे, इस तरह वे गवर्नर का पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने. उन्होंने 1975 में सुषमा स्वराज से शादी की. वहीं 2000 से 2004 तक सुषमा और स्वराज दोनों हीं राज्यसभा में MP रह चुके हैं.

सुषमा स्वराज के पति और बांसुरी स्वराज के पिता

स्वराज कौशल की पत्नी, सुषमा स्वराज, BJP की जानी-मानी नेता थीं. उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी की लीडरशिप वाली NDA सरकार में विदेश मंत्री के तौर पर काम किया. अगस्त 2019 में सुषमा स्वराज का निधन हो गया. सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं. अभी, स्वराज कौशल और सुषमा स्वराज की बेटी, बांसुरी स्वराज, BJP की नेता और दिल्ली से MP हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?