Joe Root Century First Century In Australia: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक लगा दिया है. ब्रिस्बेन के गाबा में हो रहे दूसरे एशेज टेस्ट की पहले पारी में जो रूट ने सालों का सूखा खत्म करते हुए शतक लगाया. इससे पहले रूट ने कभी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सेंचुरी नहीं लगाई थी. बोलैंड की गेंद पर रूट ने चौका लगाया और अपना 40वां टेस्ट शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया में जो रूट का पहला शतक ठीक उस समय आया, जब इंग्लैंड को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. एशेज का दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जा रहा है, जिससे बल्लेबाजी करने मुश्किल हो जाता है. हालांकि रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और सालों बाद यह कारनामा किया.
बता दें कि जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में 16 टेस्ट मैच खेले हैं. ये उनकी 30वीं टेस्ट पारी है, जिसके दौरान उनके बल्ले से पहला शतक निकला है. इससे पहले रूट ने ऑस्ट्रेलिया में 9 टेस्ट अर्धशतक लगाए थे, लेकिन उन्हें शतक पूरा करने में कामयाबी नहीं मिली थी.
रूट ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. रूट सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 40 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 34 साल 339 दिन की उम्र के साथ यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड जैक कैलिस के नाम था, जिन्होंने 35 साल और 79 दिन की उम्र में अपने करियर का 40वां शतक बनाया था. पारियों के लिहाज से जैक कैलिस ने सबसे तेज 40 टेस्ट शतक पूरा किया था. उन्होंने अपनी 246वीं टेस्ट पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, सचिन तेंदुलकर पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सबसे पहले 40 टेस्ट शतक लगाए थे. उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए 251 पारी लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 279 पारियों में 40 शतक पूरे किए थे.
इस खास लिस्ट में शामिल हुए जो रूट
दूसरे एशेज टेस्ट में शतक लगाने के साथ जो रूट उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के लिए सबसे ज्यादा पारी खेली हों. रूट ने अपनी 30वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले इयान हीली को 41 पारी, बॉब सिम्पसन को 36 पारी, गॉर्डन ग्रीनिज को 32 पारी और स्टीव वॉ को 32 पारियों का इंतजार करना पड़ा था, जिसके बाद इन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक लगाया था.
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के पीछे रूट
जो रूट इस समय सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड के पीछे पड़े हुए हैं. उन्होंने अपने करियर का 40वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 51 शतक लगाया था. जो रूट अब इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से 11 शतक पीछे हैं. वहीं, रनों के मामले में भी जो रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाए थे. जो रूट अभी तक 13 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं.