Mahima Chaudhry Second Marriage: अपनी खूबसूरती से लोगों पर जादू चलाने वाली महिमा चौधरी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है. इन दिनों एक्ट्रेस काफी ज्यादा चर्चा में हैं. महिमा चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी के सामने अपनी शादी का एलान खुल्लम-खुल्ला करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी हैरान हो गए है, हर किसी का यही सवाल है क्या महिमा चौधरी दूसरी शादी कर रही हैं? आइये जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
महिमा चौधरी ने किया अपनी दूसरी शादी का एलान
दरअसल, बीते दिनों महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) मीडिया के सामने दुल्हन के लुक में नजर आई थी, तब से मीडिया के बीच उनकी दूसरी शादी की चर्चा हो रही है. वहीं हाल ही में महिमा चौधरी एक इवेंट में पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए. इस दौरान महिमा ने पैपराजी के सामने अपनी खूबसूरत अंगूठी फ्लॉन्ट करी हैं और कहा कि, ‘मेरी शादी होने वाली है. कल आप सब लोग जरूर आना.’ इस बात को कहने के बाद महिमा चौधरी काफी ज्यादा हंसने लगी और उन्हें देख पैपराजी भी हंसी नहीं रोक पाए. इसी दौरान का वीडियों पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है और तब ही से खबरें आ रही है कि महिमा चौधरी दूसरी शादी कर रही हैं
क्या सच में दूसरी शादी कर रही है महिमा चौधरी?
बता दें कि, जल्द ही महिमा चौधरी फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” में नजर आने वाली हैं. वह जब भी दूसी शादी की बात करती है, तो वो अपनी इस आने वाली फिल्म की बात कर रही होती है, क्योंकि एक्ट्रेस इस समय इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में महिमा चौधरी के साथ संजय मिश्रा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी बेहद शानदार है, जो एक परिवारिक ड्रामा है.