Live
Search
Home > खेल > Sunil Narine: IPL से पहले KKR के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, T20 में झटके 600 विकेट, राशिद-ब्रावो के क्लब में शामिल

Sunil Narine: IPL से पहले KKR के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, T20 में झटके 600 विकेट, राशिद-ब्रावो के क्लब में शामिल

Sunil Narine T20 Record: सुनील नरेन दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इतिहास में 600 विकेट पूरे किए. इससे पहले ड्वेन ब्रावो और राशिद खान यह कारनामा कर चुके हैं.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 4, 2025 17:28:57 IST

Sunil Narine T20 Record: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन 2026 में खेला जाएगा. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया है. सुनील नरेन ने अपने टी20 करियर में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इंटरनेशनल लीग टी20 में एक विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. सुनील नरेन टी20 इतिहास में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज और दूसरे स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने यह कारनामा किया था. अब सुनील नरेन भी राशिद खान के क्लब में शामिल हो गए हैं. 

इस समय आईएलटी20 खेला जा रहा है. इस लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम शारजाह वॉरियर्स के मैच में सुनील नरेन ने 1 विकेट लेकर अपने टी20 करियर में 600 विकेट पूरे किए. उन्होंने इंग्लैंड के टॉम एबेल को टी20 में अपना 600वां शिकार बनाया. बता दें कि वह इस लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी भी कर रहे हैं.

ब्रावो और राशिद ने कितने विकेट लिए?

सुनील नरेन से पहले सिर्फ ड्वेन ब्रावो और राशिद खान ने टी20 में 600 विकेट पूरे किए थे. अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने टी20 में सबसे ज्यादा 681 विकेट लिए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिनके नाम 631 टी20 विकेट दर्ज हैं. अब 600 विकेट के साथ सुनील नरेन टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर इमरान ताहिर (570 विकेट) और पांचवे नंबर पर शाकिब अल हसन (504) हैं.

सुनील नरेन की टीम की मिली जीत

सुनील नरेन ने अबू धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए 600 विकेट के रिकॉर्ड बनाया. साथ ही उन्होंने अच्छी कप्तान भी की. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाए. इस मैच में सुनील नरेन की टीम ने 39 रनों से जीत हासिल की. मैच खत्म होने के बाद अबू धाबी नाइट राइडर्स ने नरेन को उनकी खास उपलब्धि के लिए 600 नंबर वाली एक विशेष जर्सी भेंट की.

आईपीएल में नजर आएंगे सुनील नरेन

सुनील नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं. साल 2026 के आईपीएल सीजन के लिए टीम ने सुनील नरेन को रिटेन किया है. वह कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह आईपीएल में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस सुनील नरेन की इस खास उपलब्धि से काफी खुश हैं और अगले साल के आईपीएल के लिए उत्साहित हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?