Live
Search
Home > हेल्थ > रोजना सुबह पी लें इस चीज का पानी, शरीर में दिखेंगे ये जादुई बदलाव, जानें फायदे

रोजना सुबह पी लें इस चीज का पानी, शरीर में दिखेंगे ये जादुई बदलाव, जानें फायदे

Fenugreek Water Health Benefits: आज हम बात करेंगे की मैथी के पानी पीने के क्या फायदे शरीर को मिलते है. साथ ही इसको कैसे बनाया जाता है.

Written By: shristi S
Last Updated: December 4, 2025 19:18:34 IST

Methi Water Benefits: किचन में ऐसें कई अनगिनत मसाले होते है, जो स्वाद और सेहत का खजाना होता है. मेथी के दाने भी उसी कड़ी में किचन में मौजूद रहते है. वहीं, आयुर्वेद में मेथी को अमृत जैसी जड़ी-बूटी बताया गया है. इसके छोटे-छोटे बीजों के कई हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं. मेथी के पानी (मेथी का पानी) में कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जैसे फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन B6 और एंटीऑक्सीडेंट. साइंटिफिक रिसर्च से पता चलता है कि मेथी के बीजों में मौजूद सैपोनिन और फेनोलिक कंपाउंड सूजन कम करने और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इसे किसे और कैसे पीना चाहिए.

मेथी का पानी कैसे बनाएं

मेथी के बीजों को पानी में भिगोने से उनके सारे न्यूट्रिएंट्स निकल जाते हैं. यह पानी बनाने के लिए, सबसे पहले एक गिलास साफ पानी लें और उसमें 2-3 चम्मच मेथी के बीज डालें. उन्हें रात भर भिगो दें. फिर, अगली सुबह पानी को उबालें, छान लें और पी लें. आप इसे बिना उबाले भी पी सकते हैं. स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें नींबू का रस और शहद भी मिला सकते हैं.

मेथी का पानी पीने के फायदे 

1. वजन कम करना 

सर्दियों के मौसम में वज़न बढ़ना एक आम समस्या है. अगर आप वज़न कम करना चाहते हैं, तो मेथी का पानी पी सकते हैं. इसमें फाइबर होता है, जो पेट को ज़्यादा देर तक भरा रखने, भूख मिटाने और वज़न घटाने में मदद करता है.

2. पाचन 

पाचन संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए मेथी का पानी बहुत फायदेमंद माना जाता है. मेथी के दानों में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करता है. यह कब्ज, एसिडिटी और सीने में जलन जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है.

3. ब्लड शुगर 

मेथी का पानी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद कंपाउंड गैलेक्टोमैनन डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है.

4. कोलेस्ट्रॉल 

मेथी में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और दिल की सेहत बनाए रखने में मदद करते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?