Shukrawar Daan: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी जी का होता है. इसलिए धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति शुक्रवार के दिन पूरे विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करता है, उस पर देवी की कृपा होती है और धन की कमी जीवन में नहीं होती है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. शुक्रवार के दिन को शुक्र ग्रह से भी जोड़ा जाता है. ज्योतिश शास्त्र में शुक्र ग्रह का संबंध सुख, सौंदर्य, प्रेम और धन से माना जाता है. ऐसे में कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन कुछ चीजों का दान करना अत्यंत शुभ होता है. चलिए जानते हैं यहां कि शुक्रवार के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.
शुक्र ग्रह के दिन जरूर करें इन चीजों का दान
1. शुक्रवार के दिन सफेद रंग की मिठाई, चावल या फिर चिनी का दान करना बेहद शुभ माना जाता है, ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती है और अपनी कृपा बरसाती हैं. जीवन में धन की कमी नहीं होती है और कर्ज से मुक्ती मिलती है
2. शुक्रवार के दिन गुड़ का दान करना भी भी बेहद शुभ माना जाता है, ऐसा करने से कुडंली में शुक्र ग्रह मजबूत हो जाता है, नौकरी में तरक्की मिलती है और घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
3. शुक्रवार के दिन किसी जरूरतमंद महिलाओं को आप श्रृंगार का सामान भी दान में दे सकते हैं, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में परेशानिया खत्म होती है और प्यार बढ़ता है.लेकिन ध्यान रहे कि जो श्रृंगार का सामान आप दे रहे हैं वो नया खरीदा हुआ हो, आपने उसे इस्तेमाल ना किया हो.
4. शुक्रवार के दिन आप किसी जरूरतमंद को पुरानी किताबें या पुराने जूते का दान भी कर सकते हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से सोया हुआ भाग्य जग जाता है और किस्मत चमकती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.