204
Green Cardamom Benefits: इलायची (Cardamom) दिखने में भले ही छोटी हो, लेकिन इसके फायदे हैरान करने वाले हैं. इलायची खाना सेहत और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद है. सोने से पहले सिर्फ़ दो इलायची खाने से ज़बरदस्त फायदे होते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट पूजा लूथरा बताती हैं कि सोने से पहले दो इलायची खाकर एक गिलास गर्म पानी पीने के कई फायदे हैं. इलायची पाचन को बेहतर बनाती है, वज़न घटाने में मदद करती है, दिमाग को शांत करती है, सांस की सेहत को बेहतर बनाती है, शरीर को डिटॉक्स करती है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है और सांसों को फ्रेश रखती है. यह सूजन से लड़ने और स्किन की सेहत को बेहतर बनाने के लिए भी फायदेमंद है.
सोने से पहले दो इलायची खाने से क्या होता है? (Cardamom eating benefits before sleeping)
सोने से पहले दो इलायची खाने से शरीर को कई फायदे होते हैं. यह अच्छी नींद लाती है, पाचन को बेहतर बनाती है और सांसों की बदबू को दूर करती है. इलायची में मौजूद नैचुरल ऑयल स्ट्रेस कम करते हैं और दिमाग को शांत करते हैं, जिससे गहरी नींद आती है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण सांस की बदबू को खत्म करने में मदद करते हैं.
वज़न घटाने में मदद करता है: अगर आप वज़न कम करना चाहते हैं, तो आप हर सुबह खाली पेट इलायची का पानी पी सकते हैं. इलायची का पानी पीने से मेटाबॉलिज़्म बढ़ता है और कैलोरी तेज़ी से बर्न करने में मदद मिलती है.
इलायची में ऐसे गुण होते हैं जो स्ट्रेस कम करने और मूड को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.
इलायची गर्म होती है या ठंडी?
इलायची दो तरह की होती है. इलायची की तासीर गर्म और ठंडी दोनों होती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह हरी है या काली. छोटी हरी इलायची की तासीर ठंडी होती है, जबकि बड़ी काली इलायची की तासीर गर्म होती है.