251
Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इस समय की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. इस शुक्रवार को फिल्म की ज़बरदस्त ओपनिंग होने की उम्मीद है. एडवांस टिकट बुकिंग से पहले ही अच्छी-खासी कमाई हो चुकी है. अब, बेसब्री से इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए पहले रिव्यू आ गए हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग में आए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पहले रिव्यू शेयर किए हैं, और इसे बेहतरीन बताया है.
धुरंधर का पहला रिव्यू
X पर पहले रिव्यू शेयर करने वाले यूज़र्स ने फिल्म को एक शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बताया है. एक दूसरे यूज़र ने इसे एक वायलेंट और देशभक्ति वाला एक्शन ड्रामा बताया है. एक यूजर ने लिखा कि यह एक दमदार देशभक्ति वाला एक्शन ड्रामा है जो पहली बार देखने पर ही ज़बरदस्त असर डालता है. रणवीर सिंह ने मेजर मोहित के रूप में अपनी अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक दी है, हर सीन में यकीन, इमोशन और सच्ची ताकत लाई है. एक और यूज़र ने लिखा कि बहुत सारे खून-खराबे वाला एक क्रूर सिनेमैटिक एक्सपीरियंस. सभी लेजेंडरी विलेन एक साथ हैं.
फिल्म की कास्ट और रिलीज
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले आदित्य धर ने धुरंधर की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है और इसे डायरेक्ट किया है. यह फिल्म मेजर मोहित शर्मा से इंस्पायर्ड है. रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. फिल्म कल, 5 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. कहा जा रहा है कि यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त ओपनिंग कर सकती है.