Shikhar Dhawan Net Worth 2025: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन आज अपना 40वां जन्मदिन बेहद धूमधाम से मना रहे हैं. क्रिकेटर के दोस्त और फैंस उन्हें खूब सारी बधाइएं दे रहे हैं. उन्होंने अगस्त साल 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. शिखर धवन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में छाए रहते हैं. वह तलाक के बाद अपनी नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर करते रहते हैं. फैंस और उनके दोस्त प्यार से उन्हें गब्बर कहकर पुकारते हैं.
शिखर धवन की नेटवर्थ
क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद शिखर करोड़ों की कमाई कर लेते हैं. जानकारी के मुताबिक, गब्बर की कुल नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये के करीब है. वह एंडोर्समेंट से हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर लेते हैं. आईपीएल से भी उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता है. वह 2008 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे. इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम से भी खेला. फिर साल 2014 से 2017 तक वह हैदराबाद से खेले. जिसके लिए उन्हें हर सीजन 12 करोड़ और 50 लाख रुपये फीस दी जाती थी.
इन कंपनी के ब्रांड एंबैस्डर हैं धवन
जियो, ओप्पो, आईएमजी रिलायंस, एलसिस्स पोर्ट्स, वी-स्टार समेत कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबैस्डर हैं.
विदेश में भी है धवन का घर
शिखर धवन के पास देश और विदेश में भी प्रोपर्टी है. उनका दिल्ली और मुंबई में आलीशान घर है. इसके सात ही उन्होंने एक आलीशान मकान ऑस्ट्रेलिया में भी लिया था. 2015 में उन्होंने करीब 730,000 डॉलर इस घर के लिए खर्च कर दिए थे. उन्होंने गुरुग्राम में 69 करोड़ का आलीशान फ्लैट भी खरीदा है.
कौन है गर्लफ्रेंड Shophie Shine?
शिखर धवन तलाक के बाद से विदेशी लड़की सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं. दोनों कई बार एक साथ स्पॉट किए जा चुके हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-दूसरे के साथ रील शेयर करते रहते हैं. इसी साल मई के महीने में धवन ने सोफी के साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया था. 2023 में धवन और उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी के तलाक हो गया था. सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं. वह अबुधाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में बड़े पद पर काम करती हैं. उन्होंने मिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की हुई है. वह दूसरे वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कंपनी में काम कर रही हैं.