Live
Search
Home > मनोरंजन > Dhurandhar Second Part: थिएटर में तबाही मचा रही ‘धुरंधर’ का आएगा दूसरा पार्ट! राकेश बेदी ने रिलीज डेट का किया खुलासा.. सुनकर फैंस हुए क्रेजी

Dhurandhar Second Part: थिएटर में तबाही मचा रही ‘धुरंधर’ का आएगा दूसरा पार्ट! राकेश बेदी ने रिलीज डेट का किया खुलासा.. सुनकर फैंस हुए क्रेजी

Dhurandhar Second Part: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म “धुरंधर” आज सभी सिनेमा हॉल में जमकर तबाही मचा रही है. वहीं अब इस फिल्म को लेकर खबरें है कि फिल्म “धुरंधर” का दूसरा पार्ट भी आने वाला है, इस बात का खुलासा राकेश बेदी (Rakesh Bedi) ने किया है. खबर को सुनने के बाद सभी फैंस खुशी से झूम रहे हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2025-12-05 11:31:34

Dhurandhar Second Part Release Date: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म “धुरंधर” आज सभी सिनेमनाघरों में रिलीज हुई है और जमकर थिएटर्स पर आग लगा रही है, फैंस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं, सोशल मीडिया और x फिल्म धुरंधर” को बेहद तगड़े रिव्यू (Dhurandhar Review) दिए गए हैं. फिल्म में दिखाया गया जबरदस्त एक्शन लोगों को दीवाना बना रहा है. वहीं अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और खुशी से झूम रहे हैं.  

कब होगा थिएटर पर फिल्म धुरंधर का दूसरा पार्ट रिलीज?

दरअसल, फिल्म धुरंधर फेम स्टार एक्टर राकेश बेदी (Rakesh Bedi Dhurandhar Second Part Release) ने Zoom को दिया एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा. इंटरव्यू में जब राकेश बेदी से पूछा गया क्या फिल्म धुरंधर का दूसरा पार्ट रिलीज होगा, तो इस सवाल पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा- ‘हां, ये सच है, क्योंकि इस फिल्म में मेरा आधा काम है . जितना काम किया है, वो आधा ही अभी लोग देख पाएंगे. बाकी का आधा काम मेरा दूसरे पार्ट में है और वो इससे ज्यादा इंटरेस्टिंग है. दूसरा पार्ट (Dhurandhar Second Part Release Date) बनकर तैयार हो गया है और एक-दो महीने में इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा

 राकेश बेदी ने किया बड़ा खुलासा

इसके बाद इंटरव्यू में राकेश बेदी (Rakesh Bedi) से पूछा गया कि फिल्म ‘धुरंधर’ मेंर क्या चीज उन्हें सबसे ज्यादा एक्साइटेड कर रही है, इस पर एक्टर ने जवाब दिया – ‘मुझे सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट तो डायरेक्टर की वजह से हुई, क्योंकि वो मेरे फेवरेट हैं, मैं उनके साथ फिल्म उरी (URI) में भी काम किया है और मैं उन्हें काफी अच्छे से जानता हूं, जिस तरह का प्यार और रिस्पेक्ट वो देते हैं, सोच से परे है. इसके अलावा  शायद काफी लंबे समय बाद मैं कुछ ऐसा कर रहा हूं जो बिल्कुल अलग है.’ बता दें कि फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), सारा अर्जुन (Sara Arjun), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आर माधवन (R Madhavan), संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अहम रोल में हैं. आदित्य धर (Aditya Dhar) ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.
 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?