Virat Kohli New ODI Record: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने 2 मैचों में लगातार 2 शतक लगा दिए हैं. अब उनके पास इस वनडे सीरीज में लगातार तीन शतक लगाने का सुनहरा अवसर है. उनकी फॉर्म को देखकर लग रहा है कि तीसरे वनडे में शतक लगाना कोहली के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. विराट कोहली अगर फॉर्म में हों, तो वे दुनिया के किसी भी गेंदबाजी अटैक के सामने खुद को साबित कर सकते हैं.
अगर वह तीसरे वनडे में शतक लगाते हैं, तो दूसरी बार ऐसा होगा जब वे शतकों की हैट्रिक पूरी करेंगे. विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक सिर्फ एक बार शतकों की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था. अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाते हैं, तो 7 साल बाद फिर से वे यह कारनामा करेंगे.
बाबर आजम का टूटेगा घमंड
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में 120 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली. इसके बाद रायपुर वनडे में 93 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. अब तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. अगर विराट कोहली एक बार इतिहास को दोहराते हुए शतकों की हैट्रिक लगाते हैं, वे पाकिस्तान के बाबर आजम का घमंड तोड़ेंगे. दरअसल, अभी तक कई बल्लेबाजों ने शतकों की हैट्रिक लगाई है, लेकिन बाबर आजम इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2 बार यह कारनामा किया है. बाबर ने पहली बार साल 2016 में और दूसरी बार साल 2022 में वनडे में शतकों की हैट्रिक लगाई थी.
विशाखापत्तनम में खेला जाएगा तीसरा वनडे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 दिसंबर को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. ये मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर विराट कोहली ने का वनडे रिकॉर्ड काफी ज्यादा अच्छा है. उन्होंने अभी तक 7 मैच इस मैदान पर खेले हैं, जिसमें 97.83 की शानदार औसत से 587 रन बनाए हैं. इस मैदान पर विराट कोहली के नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं. इस मैदान पर उनका सबसे बड़ा स्कोर 157 नाबाद रहा है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. 6 दिसंबर को विराट कोहली इसी पारी को दोहराना चाहेंगे. बता दें कि विराट कोहली इसी मैदान पर एक बार 99 रन की पारी पर आउट हुए थे. उनके आंकड़ों से पता चलता है कि वे विशाखापत्तनम का मैदान उन्हें काफी ज्यादा पसंद है.
दांव पर लगी है सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. 6 दिसंबर को सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें अपना जोर लगाएंगी. पिछले वनडे मैच में भारत की ओर से विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाए थे. इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.