NZ vs WI First Test: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदारी पारी खेली है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शतक लगाया. यह उनका चौथा टेस्ट शतक है. यह पारी एक ऐसे समय पर आई, जब उनकी टीम को काफी ज्यादा जरूरत थी. शाई होप ने जस्टिन ग्रीव्स के साथ मिलकर 140 रन की अटूट पार्टनरशिप की. इसके बदौलत वेस्टइंडीज की टीम मुकाबले में बनी हुई है. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 531 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है. इसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट गंवाए. वेस्टइंडीज की टीम ने अभी 212 रन बनाए हैं और 6 विकेट बचे हैं. अभी वेस्टइंडीज की टीम 319 रनों से पीछे है. वहीं, न्यूजीलैंड को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 6 विकेट लेने होंगे.
आंख में इंफेक्शन के बाद भी लगाया शतक
शाई होप आंखों के गंभीर संक्रमण से पीड़ित हैं. इसके चलते दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों के दौरान वे धूप का चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. शाई होप ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया और फिर गुरुवार को दूसरी पारी में शतक लगाया. जब न्यूजीलैंड की टी अपनी दूसरी पारी खेल रही थी, तो शाई होप ज्यादा देर तक फील्डिंग नहीं कर पाए और उन्हें एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स की जरूरत पड़ी. इसकी वजह से दूसरी पारी में भी शाई होप को धूप का चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करनी पड़ी. होप ने आंख के संक्रमण का अपने खेल पर कोई असर नहीं पड़ने दिया और शानदारी बल्लेबाजी की. उन्होंने 138 गेंदों पर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया. चौथे दिन स्टंप्स के समय शाई होप 116 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. होप ने 183 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 1 छक्का लगाया है. उनके साथ जस्टिन ग्रीव्स भी 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने 143 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 6 चौके लगाए हैं.
72 रन पर गिरे वेस्टइंडीज के 4 विकेट
वेस्टइंडीज की टीम 531 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 72 रन पर ही 4 विकेट गिर गए. इसके बाद शाई होप वेस्टइंडीज की उम्मीद बनकर आए और ग्रीव्स के साथ पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 140 रनों की अटूट साझेदारी की. होप ने अपना शतक और ग्रीव्स ने अर्धशतक पूरा किया. वेस्टइंडीज अभी न्यूजीलैंड से 319 रन पीछे है.
न्यूजीलैंड की ओर से आए 2 शतक
न्यूजीलैंड ने गुरुवार को 4 विकेट पर 417 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहली पारी में न्यूजीलैंड के पास 64 रन की बढ़त थी. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने 171 और टॉम लैथम ने 145 रनों की पारी खेली. इससे न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 500 से रनों का लक्ष्य रख दिया. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर समाप्त करने की घोषणा की. इसके चलते वेस्टइंडीज को 531 रनों का टारगेट मिला. पहले टेस्ट का 4 दिन का खेल समाप्त हो चुका है. अब सिर्फ एक दिन बचा है, जिसमें वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 319 रन और न्यूजीलैंड को 6 विकेट चाहिए.