61
Shehnaaz Gill Reveals Shehbaz GF: हाल ही में एक इवेंट के दौरान शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) ने सबके सामने अपने भाई शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) की ‘दिल की रानी’ को इंट्रोड्यूस किया, जिसे देखते ही शहबाज का प्यार झलक उठा, दोनों के बीच की प्यारी केमिस्ट्री और शहबाज के चेहरे पर दिखती खुशी ने माहौल को और भी खास बना दिया, फैंस ने इस खास मोमेंट को दिल खोलकर पसंद किया और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट किया, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग शहबाज और उनकी गर्लफ्रेंड की जोड़ी को खूब सराह रहे हैं.