Live
Search
Home > खेल > ICC Player Of Month: ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड की रेस में शेफाली वर्मा, इन 2 खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर

ICC Player Of Month: ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड की रेस में शेफाली वर्मा, इन 2 खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर

ICC Player Of Month: नवंबर के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए भारतीय महिला की टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को नामित किया गया है. उनके साथ थाईलैंड की थिपात्चा पुत्थावोंग और यूएई की ईशा ओजा भी रेस में शामिल हैं.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-05 16:06:07

ICC Player Of Month Nomination: भारतीय महिला टीम को बल्लेबाज शेफाली वर्मा को नवंबर महीने के ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. शेफाली वर्मा ने महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 नवंबर को विश्व कप के फाइनल में 87 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके चलते शेफाली वर्मा को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नवंबर के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए महिला और पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की.

महिला खिलाड़ियों की टीम में भारत की शेफाली वर्मा का नाम शामिल है. इसके अलावा थाईलैंड की थिपात्चा पुत्थावोंग और यूएई की ईशा ओजा को भी नामित किया गया है. वहीं, पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर, बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम और पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज का नाम शामिल है.

वर्ल्ड कप फाइनल में शेफाली का शानदार प्रदर्शन

शेफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम की खिलाड़ी प्रतिका रावल के चोटिल होने के कारण शेफाली वर्मा को टीम में चुना गया था. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 111.53 की औसत से 87 रन बनाए. साथ ही गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 36 रन देकर कुल 2 विकेट लिए. फाइनल में उनके महत्वपूर्ण योगदान से टीम इंडिया ने पहली बार मुंबई में विश्प कप उठाया. भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा को विश्व कप फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए नवंबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है.

ये दो खिलाड़ी भी रेस में शामिल

शेफाली वर्मा को यूएई की ईशा ओजा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग के साथ नामांकित किया गया है. यूएई की ऑलराउंडर और कप्तान, ईशा ओजा ने आईसीसी महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी के दौरान एक बार अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को मैच जिताया. नवंबर के महीने सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ओजा ने 137.50 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए. साथ ही गेंद से उन्होंने 18.14 के औसत से 7 विकेट लेकर लिया और अपनी ऑलराउंड क्षमता का परिचय दिया. ओजा का सबसे अच्छा प्रदर्शन यूएई के नामीबिया के खिलाफ फाइनल मैच में आया. इस मैच में उन्होंने नाबाद 68 रन बनाए और दो विकेट लिए, जिससे उनकी टीम को 28 रनों से जीत हासिल करने में मदद मिली.

थाईलैंड की खिलाड़ी भी नामित

थाईलैंड की बाएं हाथ की स्पिनर थिपाचा पुथावोंग ने नवंबर में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईसीसी महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी जीती और 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. वह शानदार फॉर्म में थीं और उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों को हैरान कर दिया था, जहां उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4.25 की इकॉनमी से रन देकर 4 अहम विकेट लिए थे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?