Live
Search
Home > बिज़नेस > गूगल का जादुई ‘फिटिंग रूम’, खरीदने से पहले देखिए, कपड़े आप पर आखिर कैसे लगेंगे?

गूगल का जादुई ‘फिटिंग रूम’, खरीदने से पहले देखिए, कपड़े आप पर आखिर कैसे लगेंगे?

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के दौरान यह दुविधा आम है कि कोई कपड़ा पहनने पर कैसा दिखाई देगा, लेकिन अब इसकी चिंता आने वाले समय में खत्म हो जाएगी. भारत में एक खास AI-संचालित टूल (AI Powered Tools) आया है, जो इस परेशानी का पूरी तरीके से हल निकालेगा.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: December 5, 2025 16:12:04 IST

Online Shopping And AI Fashion Tools:  ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हमें अकसर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब यह परेशानी आने वाले समय में जल्द ही खत्म हो जाएगी. अकेले शॉपिंग करने वाले और हमेशा कंफ्यूज रहने वाले लोगों के लिए, गूगल भारत में एक खास AI-संचालित टूल लेकर आया है, जिससे न सिर्फ पर  विभिन्न कपड़ों को वर्चुअल रूप से ट्राई भी कर सकते हैं बल्कि यह टूल AI मॉडल पर काम भी करता है. तो आइए दानते हैं इस खबर में गूगल के इस जादुई टूल के बारे में. 

आखिर क्या है Google ‘Try it on’ टूल?

दरअसल, यह नया टूल ऑनलाइन शॉपिंग को बदलने के लिए ही पूरी तरह से डिज़ाइन किया गया है. यह आपको टॉप्स, बॉटम्स, ड्रेसेस, जैकेट्स, और इतना ही नहीं, जूतों को भी वर्चुअल स्तर पर ट्राई करने की मज़ेदार सुविधा प्रदान करता है. यह फीचर गूगल के एक कस्टम AI मॉडल पर ही काम करता है जो बेहद मददगार साबित होता है. 

टूल की खासियत और AI मॉडल पर कपड़ो का जादू

इस टूल की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह  AI मॉडल इंसानी शरीर और कपड़ों के बीच की छोटी-छोटी बारीकियों को अच्छी तरह से समझता है. ड्रेप और फोल्ड में अलग-अलग कपड़ों का कपड़ा (जैसे कॉटन और सिल्क) किसी भी व्यक्ति के शरीर पर कैसे फोल्ड, स्ट्रेच और ड्रेप होगा यह बताता है. इसके अलावा विभिन्न आकार के शरीर पर फिट होने के तरीकों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देता है.

इसका मतलब है कि आपको केवल एक फोटो अपलोड करनी है और यह मॉडल दिखाएगा कि वह कपड़ा आप पर कितना फिट या ढीला लगेगा, जिससे आप एक क्लिक में फिटिंग रूम का पूरी तरह से अनुभव भी कर सकते हैं. 

कैसे करना है इस टूल का इस्तेमाल?

गूगल के इस वर्चुअल ट्राई-ऑन टूल का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. जब आप गूगल पर कपड़े या जूते खरीद रहे हों, तो प्रोडक्ट लिस्टिंग में दिए गए ‘Try-it-on’ आइकन पर टैप करें और अपनी पूरी लंबाई की एक अच्छी फोटो अपलोड कर दें. जिसके बाद परिणाम के लिए, सुनिश्चित करें कि फोटो अच्छी रोशनी में हो और आपने फिट कपड़े ही पहने हों. 

कुछ ही देर में, आप यह देख पाएंगे कि वह कपड़ा आप पर कैसा दिख रहा है. आप इस नए लुक को सेव कर सकते हैं और चाहें तो दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. 

तो देखा आपने गूगल का यह नया जादूई टूल आपकी इस परेशानी को जल्द ही खत्म कर सकता है, फिटिंग की चिंता को दूर करने के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी को पहले से और भी ज्यादा कुशल बना देगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?