Live
Search
Home > जॉब > दिल्ली पुलिस परीक्षा भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज से शुरू हुई सॉल्ट बुकिंग, जल्द कर लें बुक कहीं चुक न जाएं आप

दिल्ली पुलिस परीक्षा भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज से शुरू हुई सॉल्ट बुकिंग, जल्द कर लें बुक कहीं चुक न जाएं आप

Delhi Police Recruitment 2025 Exam: जिन लोगों ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल की भर्तियों में अप्लाई किया है, उनके लिए एक बड़ी खबर है, SSC ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ड्राइवर, एग्जीक्यूटिव, मिनिस्ट्रियल और AWO-TPO एग्जाम के लिए स्लॉट बुकिंग प्रोसेस शुरू कर दिया है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-05 17:19:29

Delhi Police Slot Booking 2025 Online: जो लोग दिल्ली पुलिस में नौकरी का सपना देख रहें है और जिन्होंने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल की भर्तियों में अप्लाई किया है, उनके लिए एक बड़ी खबर है, दरअसल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ड्राइवर, एग्जीक्यूटिव, मिनिस्ट्रियल और AWO-TPO एग्जाम के लिए स्लॉट बुकिंग प्रोसेस शुरू कर दिया है. कैंडिडेट्स 5 दिसंबर से SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपनी एग्जाम डेट और शिफ्ट स्लॉट चुन सकते हैं. कमीशन ने हर एग्जाम डेट के लिए एक डेडलाइन भी तय की है, जिसके अंदर कैंडिडेट्स को अपनी सेल्फ-स्लॉट बुकिंग पूरी करनी होगी.

स्लॉट बुकिंग की डेट्स

भर्ती     परीक्षा की तारीखें    स्लॉट बुकिंग की अवधि
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025   16-17 दिसंबर 2025   5 दिसंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 (11 PM)
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव महिला और पुरुष भर्ती 2025   18 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026   5 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 (11PM)
दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती 2025    07 से 12 जनवरी 2026  5 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 (11PM)
दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर- AWO/टेलीप्रिंटर ऑपरेटर TPO)    भर्ती 2025 15- 22 जनवरी 2026   
5 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 (11PM)
कैंडिडेट्स ऊपर बताए गए समय के अंदर दिल्ली पुलिस एग्जाम के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं. लेकिन साथ हीं ऑफिशियल नोटिस भी जरूर देखते रहें.

दिल्ली पुलिस पेपर के लिए स्लॉट कैसे बुक करें?

  1. अपना एग्जाम स्लॉट बुक करने के लिए, कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल SSC वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
  2. यहां, लॉगिन या रजिस्टर लिंक पर जाएं और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
  3. लॉगिन डैशबोर्ड खुलने के बाद, आपको My Applications सेक्शन में उन सभी फॉर्म की लिस्ट दिखेगी जिनके लिए आपने अप्लाई किया है.
  4. आपको यहां दिल्ली पुलिस भर्ती भी दिखेगी. अब, उस पेपर के लिंक पर क्लिक करें जिसके लिए आप अपना स्लॉट बुक करना चाहते हैं.
  5. ज़रूरी निर्देश पढ़ने के बाद, अपनी पसंद की तारीख, शहर और शिफ्ट चुनें.
  6. आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. उसे वेरिफाई करें और सबमिट करें.
  7. आपका स्लॉट बुक हो जाएगा.
अगर आप अपना स्लॉट बुक करने में देरी करते हैं, तो आपको “स्लॉट उपलब्ध नहीं है” दिख सकता है. इस मामले में, आपको कोई दूसरा शहर चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा. इन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आमतौर पर एग्जाम की तारीख से लगभग 3-4 दिन पहले जारी किए जाते हैं. इसमें आपकी शिफ्ट टाइमिंग, एग्जाम की तारीख और एग्जाम सेंटर की सभी डिटेल्स होती हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?