Live
Search
HomeVideosसामने थी मौत! फिर भी कूदकर, उफनते पानी में समा रही कार को नौजवान ने जान दांव पर लगाकर बचाया फंसे लोगों को

सामने थी मौत! फिर भी कूदकर, उफनते पानी में समा रही कार को नौजवान ने जान दांव पर लगाकर बचाया फंसे लोगों को

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2025-12-05 17:32:42

Brave Man Saved Lives: एक दिल दहला देने वाली घटना में, जब तेज बारिश से उफनती नदी में एक कार बहने लगी, तो वहां मौजूद लोग डर के मारे कुछ भी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, लेकिन एक नौजवान ने मौत को सामने खड़ा देख भी खुद की परवाह किए बिना छलांग लगा दी, तेज बहाव, पानी की गरज और खतरे से भरे माहौल के बीच उसने जान दांव पर लगाकर कार तक पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला, उसकी बहादुरी और इंसानियत ने देखने वालों की आंखें नम कर दीं.

Brave Man Saved Lives: एक दिल दहला देने वाली घटना में, जब तेज बारिश से उफनती नदी में एक कार बहने लगी, तो वहां मौजूद लोग डर के मारे कुछ भी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, लेकिन एक नौजवान ने मौत को सामने खड़ा देख भी खुद की परवाह किए बिना छलांग लगा दी, तेज बहाव, पानी की गरज और खतरे से भरे माहौल के बीच उसने जान दांव पर लगाकर कार तक पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला, उसकी बहादुरी और इंसानियत ने देखने वालों की आंखें नम कर दीं, सोशल मीडिया पर लोग इस युवक को ‘रियल लाइफ हीरो’ कह रहे हैं और उसकी हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?