43
Kareena Kapoor Khan In Black Dress: इवेंट में जैसे ही ‘पटौदी बेगम’ करीना कपूर खान( Kareena Kapoor Khan) ने ब्लैक ड्रेस में एंट्री ली, माहौल में मानो बिजली-सी गिर गई, उनकी कातिलाना अदाएं, कॉन्फिडेंस भरी चाल और रेड कार्पेट पर बिखरी शाही ग्लैमरस लुक को देखकर अच्छे-अच्छों का बीपी हाई हो गया, करीना की स्माइल, उनका ग्रेस और उनकी स्टनिंग ऑरा ने हर कैमरा अपनी ओर खींच लिया, सोशल मीडिया पर उनके लुक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस कह रहे हैं—“बेबो का जलवा आज भी unbeatable है.