46
Kriti Sanon At Airport: एयरपोर्ट पर जैसे ही कृति सेनन (Kriti Sanon) ने कदम रखा, स्टाफ का रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान रह गया, उनकी एक झलक पाकर स्टाफ खुशी से ‘पागलपन’ जैसा एक्साइटमेंट दिखाने लगा, किसी ने जोर से मुस्कुराया, तो कोई कृति को देखकर खुशी में उछलने लगा, लेकिन सबसे खास था कृति सेनन का रिएक्शन—उन्होंने बेहद प्यारे और शांत अंदाज में सभी का अभिवादन किया, हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा और फोटो खिंचवाने के लिए भी समय निकाला, लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर करते हुए लिखा—“कृति का दिल सच में बड़ा है, इतनी सादगी आज के दौर में कम ही दिखती है.