59
Amitabh Bachchan Voter List Controversy: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में वोटर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना शहर के कोतवाली इलाके के कछियाना मोहल्ले में हुई, जहां हाउस नंबर 54 पर रजिस्टर्ड दो नामों ने वोटर लिस्ट की सच्चाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाउस नंबर 54 पर रजिस्टर्ड नाम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के थे. कछियाना मोहल्ले के लोगों का कहना है कि फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन का परिवार कभी भी इस पते पर नहीं रहा और अब तो वह घर भी नहीं है; उसकी जगह अब एक मंदिर बन गया है.
अमिताभ बच्चन का नाम फर्जी पाया गया
जानकारी के मुताबिक, इस साल के वोटर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान ऐसा कोई फॉर्म जमा नहीं किया गया था. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके पिता के नाम गलत तरीके से जोड़े गए थे. बच्चन परिवार कभी यहां नहीं रहा और न ही कभी यहां आया. BLO शाहबाज के मुताबिक, 2003 की पुरानी लिस्ट में इन नामों के साथ “बच्चन” सरनेम नहीं था. बाद में, किसी ने दोनों नामों के साथ “बच्चन” जोड़ दिया, और अब वही बदली हुई लिस्ट सर्कुलेट हो रही है.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
जिला प्रशासन ने कहा कि वोटर लिस्ट कभी भी सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की जाती हैं. 2003 की वोटर लिस्ट में दो लोगों के नामों के साथ फिल्म एक्टर का सरनेम जोड़ने का तरीका एक गंभीर अपराध है. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जिसने भी वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की है और फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन का सरनेम जोड़ा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 2003 की वोटर लिस्ट में दिखाए गए अमिताभ बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम पूरी तरह से झूठे और गुमराह करने वाले हैं.