39
Mandap Become Cricket Ground: सोशल मीडिया पर एक अनोखा शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने फेरे से पहले मंडप में ही क्रिकेट मैच शुरू कर दिया, खास बात यह रही कि दुल्हन खुद बनी अंपायर—हाथों में घूंघट, चेहरे पर मुस्कान और बीच-बीच में मजेदार नॉट-आउट के संकेत, जिसने सभी मेहमानों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया, दूल्हा पूरी एनर्जी के साथ बैटिंग करता दिखा, वहीं बराती और घराती बन गए फील्डर, इस अनोखे प्री-वेडिंग क्रिकेट मैच ने इंटरनेट पर गर्दा मचा दिया है, लोग कह रहे हैं, ऐसा मंडप तो पहली बार देखा, शादी और क्रिकेट, परफेक्ट कॉम्बो.