Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR ठंड का प्रकोप जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें 6 दिसंबर के मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत के साथ ठंड भी अचानक काफी ज्यादा बढ़ गई है. कई इलाकों में तो तापमान 6 डिग्री के नीचे तक चला गया है. सुबह और शाम की ठंड से लोग परेशान हो चुके हैं. कोहरे ने सड़कों को ओझल कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 दिसंबर को दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे. साथ ही विजिबिलिटी घटती नजर आएगी. वहीं तापमान 7–9 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है.
ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. दिसंबर की शुरुआत से लगातार बढ़ रही ठंड बढ़ चुकी है. वहीं प्रदूषण ने भी दिल्ली वालों को परेशान कर रखा है.
6 दिसंबर के मौसम का हाल
6 दिसंबर को भी दिल्ली-NCR में सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की तरह से कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने के लिए भी कहा है.
पिछले 24 घंटों में मौसम का मिजाज
दिल्ली–NCR की बात करें तो तापमान में कोई ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड रिकोर्ड की गई. तापमान में समान्य से 5 डिग्री तक की कमी देगी है. जो इस सीजन की ठंड के लिहाज से काफी ज्यादा थी.
6 दिसंबर का तापमान
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे. जिसके कारण रोज से ज्यादा ठंड महसूस होगी. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह के समय कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम रहेगी.
दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है. रात में काफी ज्यादा ठंड का अहसास हो सकता है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक ठंड में बढ़ोहतरी होगी. कोहरा दिन-प्रति-दिन घना होने की उम्मीद है. जिसके कारण आवाजाही में परेशानी का सामना करना होगा.
दिल्ली में क्यों बढ़ रही ठंड
दिल्ली उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ने के कारण ठंड बढ़ गई है. ठंडी उत्तरी–पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाके में लगातार बह रही है, जिसके कारण ठंड बढ़ चुकी है.